झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज देश के आंदोलनरत किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी के लिए आज किसान संगठनो द्वारा घोषित देशव्यापी काले दिवस को अपना समर्थन देते हुए आज जमशेदपुर सोनारी स्थित अपने आवास पर काला पटा लगाकर धरना दिया

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज देश के आंदोलनरत किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों काले कृषि कानूनों की वापसी के लिए आज किसान संगठनो द्वारा घोषित देशव्यापी काले दिवस को अपना समर्थन देते हुए आज जमशेदपुर सोनारी स्थित अपने आवास पर काला पटा लगाकर धरना दिया एवं आंदोलनरत किसान संगठनों को समर्थन देते हुए कहा कि विगत 6 महीने से देश के किसान कड़ाके की ठंड गर्मी धूप आपदा कोरोना जैसी महामारी का सामना करते हुए आंदोलनरत है लेकिन यह केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की तानाशाह सरकार की आंख में जरा भी आंसू नहीं है हम मांग करते है कि देश के अन्नदाताओं की मांगों पर विचार करते हुए केन्द्र सरकार कृषि कानूनों को किसानों के हित में वापस ले आज देश के अन्नदाता शहीद हो रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी की नेतृत्व वाली सरकार अपनी हठधर्मिता और तानाशाही रवैया को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है कांग्रेस पार्टी तीनों काले कृषि कानूनों कि जब तक वापसी नहीं हो जाती तब तक किसानों के हक और अधिकार के लिए लड़ती रहेगी हम अपनी आवाज को इन तानाशाह फरमानों के सामने तब तक रखते रहेंगे जब तक किसानों का हक और अधिकार नहीं मिल जाता श्री तिवारी ने कहा कि आज का यह देशव्यापी आंदोलन इतिहास में काले दिवस के रूप में जाना जाएगा श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के आह्वान पर पूरे झारखंड के कांग्रेस जनों ने आज काला बिल्ला लगाकर अपने आवास में धरना देकर किसानों के आंदोलन को मजबूती प्रदान करने का काम किया है उन्होंने कोल्हान समेत राज्य में आंदोलन को पूरी तरह सफल बताया