झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं देश के जन नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं देश के जन नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया श्री तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि शोषित वंचित गरीब जरूरतमंदों की आवाज निर्भीक निडर ईमानदार व्यक्तित्व के धनी युवाओं के हृदय दिल सम्राट राहुल गांधी के जन्मदिन पर आज गांव गांव से एक ही आवाज आ रही है कि देश का नेता कैसा हो राहुल गांधी जैसा हो श्री तिवारी ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर में देश के अंदर जिस तरह से बेतहाशा मौतें हुई और केंद्र की मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने राहुल गांधी के बातों को नजरअंदाज किया उसी का यह परिणाम है श्री तिवारी ने कहा कि विगत दो वर्षों के कोरोना महामारी के इस कार्यकाल में राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी की सरकार को बराबर चेताते हुए देश की जनता के समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन केंद्र की सरकार बराबर उनकी बातों को नजरअंदाज करते रही राहुल गांधी ने जो भी बातें इन दो वर्षों के दरम्यान कहीं वास्तव चरितार्थ होते हुए दिखाई दिया और केंद्र सरकार की विफलता आज लोगों के सामने दिखाई दे रही है महामारी महंगाई बेरोजगारी चरम पर है यह उसी का खामियाजा है श्री तिवारी ने कहा कि इस देश के लोगों ने मन बना लिया है और पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज यह संकल्प लिया है कि इस देश के भावी प्रधानमंत्री राहुल गांधी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर आसीन कराना है तभी इस देश से महंगाई, बेरोजगारी, और किसानों की समस्या गांव गरीब मजदूर किसान खेत खलिहान सब में खुशहाली आएगी इस अवसर पर युवक कांग्रेस के मारंग बासके, अर्जुन मुंडा, किशन मारडी समेत कई कांग्रेसी जन उपस्थित थे