झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बाल-बाल बची नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, पटरी पर हुआ भू-स्खलन

बाल-बाल बची नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस, पटरी पर हुआ भू-स्खलन

धनबादः नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस शनिवार सुबह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. दरअसल, भारी बारिश के बाद बसकटवा और नाथगंज के बीच पोल 414/44 के पास रेल पटरी पर भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर गिर पड़ा. इस दौरान वहां से गुजर रही 02242 डाउन नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन इस मिट्टी से टकराया और क्षतिग्रस्त हो गया.  
नई दिल्ली हावड़ा मेल लाइन के कोडरमा-गया रेलखंड पर अहले सुबह भूस्खलन हुआ, इससे रेलवे ट्रैक पर मिट्टी और पत्थर गिर गया. इसी दौरान नई दिल्ली से रांची आ रही 02242 राजधानी एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा.
भूस्खलन की वजह से नई दिल्ली हावड़ा मेन लाइन पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप्प हो गया है. राजधानी के अलावा, 02314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ,03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन भी बाधित हुआ.  
एंघाट सेक्शन जंगल और पहाड़ों से घिरा पड़ा है और घाट सेक्शन में तीन सुरंग से होकर ट्रेन गुजरती हैं. बरसात के मौसम में इस सेक्शन में भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं होती रहती हैं.
फिलहाल रेलवे ट्रैक को क्लियर करने का काम युद्धस्तर पर जारी है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि एहतिहात के तौर पर इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर खड़ा रखा गया है.
इससे पहले भी 16 जून को एक मालगाड़ी जवाहर घाटी से गुजर रही थी, तभी घाटी में रेलवे ट्रैक पर चट्टान का एक बड़ा हिस्सा आ गिरा. हालांकि, ट्रेन चालक ने चट्टान गिरते देख लिया था. चालक ने सूझबूझ से काम लिया और ट्रेन को सही समय पर रोक लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. इस हादसे में चट्टान पटरी पर गिरकर ट्रेन के इंजन से जा टकराया, जिससे इंजन क्षतिग्रस्त हो गया था. रेलवे को ट्रैक पर गिरे चट्टान को हटवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान कोडरमा-बरकाकाना रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन काफी समय तक बाधित रहा था