झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने शांतिपूर्ण ढंग से और कोरोना नियमों का अनुपालन करते हुए पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन नियमों के अनुरूप एवं अनुशासित ढंग से करने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं शहर वासियों का धन्यवाद किया

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने शांतिपूर्ण ढंग से और कोरोना नियमों का अनुपालन करते हुए पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन नियमों के अनुरूप एवं अनुशासित ढंग से करने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं शहर वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार के नियमों का अनुपालन कराने में स्थानीय प्रशासन जिला के सीनियर एसपी उपायुक्त एसडीएम ने अहम भूमिका निभाई और जमशेदपुर वासियों ने भी उनका पूरा सहयोग किया श्री तिवारी ने कहा दुर्गापूजा के दौरान प्रशासन ने जो भी किया वह लोगों की भलाई के लिए था इसमें किसी का अपना स्वार्थ निहीत नहीं था आज इस राज्य और शहर की जनता कोरोना जैसी भयंकर महामारी से मुक्त हो रही है इसमें सरकार और प्रशासन के कुशल प्रबंधन का ही परिणाम है और लोगों का सहयोग है कुछ लोग बेवजह लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति करने की कोशिश करते हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं माता की कृपा से अगले वर्ष महामारी से लोगों को निजात मिले और पूरे धूमधाम से मां दुर्गा का पूजन हो यही मंगल कामना पार्टी की ओर से करते हैं