झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल अल्पसंख्यक कल्याण एवं खेल मंत्री हफिजुल हसन से मुलाकात की

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल अल्पसंख्यक कल्याण एवं खेल मंत्री हफिजुल हसन से मुलाकात की

जमशेदपुर- झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता ने धातकीडीह गोल्फ ग्राउंड के पीछे एवं टी एस प्लैट के समीप वाले मैदान को टाटा प्रबंधन के द्वारा घेरने के विरोध में झारखण्ड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण एवं खेल मंत्री हफिजुल हसन से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया कि बिस्टुपुर स्थित धातकीडीह गोल्फ ग्राउंड के पीछे एवं टी एस प्लैट के समीप रहने वाले लगभग तीन सौ घरों के बच्चों के सपना को टाटा प्रबंधन ने तोड़ दिया है जानकार सूत्रों के अनुसार स्थानीय बच्चों ने मिलकर इस मैदान की गंदगी को साफ कर इसे खेलने योग्य बनाया था पहले इस मैदान में कांटेदार झाड़ी और पत्थर हुआ करता था जिसे सभी बच्चों ने मिलकर सजाया और संवारा जब यह सज धज कर तैयार हो गया तो आसपास के आधे किलोमीटर के दायरे में निवास करने वाले लोगों को खेलने और टहलने का सहारा मिल गया इस तरह की व्यवस्था को देख टाटा प्रबंधन के लोगों को नागवार गुजरा और इसी बीच अचानक पांच-छह दिन पहले टाटा प्रबंधन के द्वारा इसे तोड़ फोड़ कर कांटेदार तार लगाकर कब्जा कर लिया गया अब टाटा प्रबंधन का खेल विभाग से जुड़े कुछ लोग आकर कहते हैं कि मैदान बनाया जा रहा है और यहां खेलने के लिए सदस्यता शुल्क देना होगा और बिना शुल्क का कोई भी प्रवेश नहीं कर सकेगा प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप कर बच्चों को मैदान में खेलने की अनुमति दिलायी जाए यह मैदान पचास वर्ष पुराना और यहां टाटा प्रबंधन अगर मैदान की सदस्यता शुल्क या किसी तरह का व्यवसायिक उपयोग करती है तो यह स्थानीय बच्चों के साथ अन्याय होगा प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से कहा कि इस मैदान को पहले ही जैसा रहने दिया जाए ताकि वहां के गरीब बच्चे खेलकूद का आनंद ले सकें प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फ़ज़ल खान ने किया