झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक दिन के 12:00 बजे स्थान ड्यूक मेंशन लाइन टैंक रोड कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई

रांची: आज झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक दिन के 12:00 बजे स्थान ड्यूक मेंशन लाइन टैंक रोड कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई सभा का संचालन प्रदेश महासचिव रामाशंकर सिंह ने किया आज की बैठक में मुख्य रूप से महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी रांची जिला अध्यक्ष महेश सिंह के उपस्थिति में आज की बैठक में आरटीए सचिव द्वारा जो बयान दिया गया है और महासंघ के पदाधिकारी को भी आरटीए सचिव ने बताया कि रांची शहर में बिना परमिट का ऑटो का परिचालन नहीं करने दिया जाएगा और जिनको नया परमिट लेना है उन ऑटो मालिक को नगर निगम से बाहर का परमिट लेना होगा नहीं तो जो भी ऑटो जब्त होगा उस ऑटो का डबल फाइंड लगेगा और ज्यादा जरूरत पड़ा तो फाइन नहीं काटते हुए उन ऑटो को जब्त कर नीलामी किया जाएगा इन सब समस्याओं को देखते हुए आज की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी चालक मालिकों ने यह निर्णय लिया है कि रांची शहर के सभी ऑटो चालक मालिकों का ऑटो का परिचालन कैसे करवाया जाए और लगभग चार से पांच हजार सीएनजी ऑटो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है उन सब ऑटो मालिकों को परमिट कैसे दिलाया जाए इस मामले को लेकर
1, महासंघ के ग्यारह प्रतिनिधि मंडल राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इन सब मामले को लेकर बहुत जल्द मुलाकात कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा
2,रांची शहर में अगर आरटीए सचिव द्वारा किसी भी ऑटो चालक या मालिक को बेवजह परेशान करते हैं तो महासंघ मजबूर होकर आरटीए सचिव के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
3, ऑटो के साथ साथ रांची शहर के बीचोबीच पोलूशन छोड़ते हुए सारे डीजल सिटी राइड बस का परिचालन मेन रोड में हो रहा है जिस पर नहीं आरटीए का ध्यान है और ना ही यातायात को ध्यान जा रहा है कि सिटी राइड बस का परमिट फिटनेस पोलूशन इंश्योरेंस सही है या नहीं है महासंघ मांग करता है कि इसकी सही जांच हो
4, जो भी ऑटो चालक मालिकों का लड़ाई महासंघ लड़ेगा जो झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ का सदस्य होंगे उन्हीं का लड़ाई महासंघ लड़ेगा और जो भी ऑटो मालिक महासंघ का सदस्य नहीं है वैसे ऑटो चालक मालिक महासंघ का सालाना 100 रुपया का सदस्यता रसीद कटवा कर सदस्य बन सकते हैं ताकि उन सब ऑटो मालिकों का भी लड़ाई महासंघ लड़ सके आज की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पदाधिकारी संस्थापक दिनेश सोनी
प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार सिंह प्रदेश महासचिव रामाशंकर सिंह प्रदेश सचिव अकाश भारती
रांची जिला अध्यक्ष महेश सिंह आनंद वर्मा तबरेज अहमद चेतन सिंह बृजेश सिंह राजेश चौधरी सरफराज खान टिंकू दिलीप जलील खान मुकेश सिंह राजेश सिंह एवं और भी सदस्य उपस्थित थे इसकी जानकारी महासंघ के सचिव आकाश भारती ने दी है