झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ समाज सेवी संस्था इप्टा के तहत सी एल ग्रामीण कौशल विकास केंद्र की ओर से आधुनिक पावर प्लांट के नेतृत्व में कुल्लू पटांगा आदिवासी महिला समूह आदित्यपुर में फिनाइल का सफल प्रशिक्षण किया गया

सरायकेला खरसावां: आज भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ समाज सेवी संस्था इप्टा के तहत सी एल ग्रामीण कौशल विकास केंद्र की ओर से आधुनिक पावर प्लांट के नेतृत्व में कुल्लू पटांगा आदिवासी महिला समूह आदित्यपुर में फिनाइल का सफल प्रशिक्षण किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थिति थी साथ ही सीएल ग्रामीण कौशल विकास केंद्र का संचालक डॉक्टर परमानंद मोदी एवं आधुनिक पावर प्लांट का संजीत कुमार समाजसेवी एवं पूर्व मुखिया जवाहर मोहाली तथा ग्रामीण सेवा के रूप में बिट्टू बलिहार और साथ में ट्रेनर के रूप में श्यामसुंदर कुमार साथ में उपस्थित थे इस सफल प्रशिक्षण को पाने हेतु सरिता हेंब्रम चांद मुनि तिरूर सूरज कुनिया जमुना सोय सुशीला भक्त मंजिला पारियां सीता सोरेन नोनी हेंब्रम ज्योति एवं अस्थाई कोला कैरी हाईकोर्ट रेशमी देवी इशिका देवगन सुमित्रा गोप पुती पुर्ती रेनू हेंब्रम शीला बारी जामा सोय पालो सोय सुनीता दास लक्ष्य गुलाब पति दास मलीपाड़ा सुम्मी पुरिया आदि प्रशिक्षण में शामिल थीं

रपट जगन्नाथ मिश्रा