झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग सचिव रईस रिजवी छब्बन के नेतृत्व में  आज एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त  कार्यालय में एडीसी  को ज्ञापन दिया

जमशेदपुर-  झारखण्ड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग सचिव रईस रिजवी छब्बन के नेतृत्व में  आज एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त  कार्यालय में एडीसी  को ज्ञापन दिया गया जिसमें जिले में चल रहे उर्दू स्कूलों के साथ और टीचर्स के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उसकी जानकारी ज़िला प्रशासन को  दी गई उर्दू स्कूलों से उर्दू हटाया जा रहा हैं उर्दू टीचर्स की बहाली नहीं हो रही हैं शुक्रवार की छुट्टी को रविवार के दिन कर दी गई हैं  जिसकी जितनी भी निंदा की जाय वह कम हैं  प्रतिनिधि मंडल में साजिद  और अधिवक्ता जावेद जमाल  थे । श्री छब्बन ने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा किया जा रहा मनमानी रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उर्दू स्कूल शिक्षा और टीचर्स पर किया जा रहा आक्रमण फौरन बंद हो नहीं तो कांग्रेस  अल्पसंख्यक विभाग के अपने आला नेताओं के साथ उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करेगी