झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के नए उपायुक्त  अनन्य मित्तल से मुलाकात की

जमशेदपुर- आज झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पूर्वी सिंहभूम का प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले के नए उपायुक्त  अनन्य मित्तल से मुलाकात की तथा हरियाली के प्रतीक एक पौधा देकर उपायुक्त का स्वागत एवं अभिनंदन किया| उपायुक्त  ने शिक्षकों से कहा कि जिले में शिक्षा का स्तर और अधिक बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है शिक्षा संबंधी जितने भी समस्याएं हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि जिले को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना मेरी प्राथमिकता में है
करीब 200 शिक्षक जो वर्ष 1994 में नियुक्त हुए थे का एक ही संवर्ग के कनीय शिक्षक का वेतन वरीय से अधिक होने पर समतुल्य वेतन का निर्धारण कर लेखा सत्यापन हेतु मूल प्रपत्र और सेवा पुस्तिका करीब आठ माह से जिला लेखा कार्यालय में जमा है परंतु आज तक सत्यापन नहीं हुआ जिससे संबंधित शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है| झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिला लेखा पदाधिकारी से भी उनके कार्यालय में भेंट किया उन्होंने एक सप्ताह के भीतर निष्पादन कर देने की बात कही है यदि तय सीमा में सत्यापन नहीं हुआ तो शिक्षक धरना /प्रदर्शन हेतु बाध्य होंगे|
आज शिक्षक शिकायत निवारण सुनवाई दिवस के अवसर पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम से भेंट कर जिले के कतिपय शिक्षक समस्याओं के निवारण हेतु मिला |संघ द्वारा कहा गया कि जिले में ग्रेड4 एवं ग्रेड 7 पद पर प्रोन्नति संबंधी वरीयता सूची का प्रकाशन हो चुका है चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने से पूर्व विभागीय गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रोन्नति संबंधी कार्य का निष्पादन किया जाए |ग्रेड7 एवं ग्रेड4 पदों की रिक्ति विद्यालय वार शिक्षकों को उपलब्ध कराए जाएं| आज संघ की ओर से अरुण कुमार, सिंगराय किस्कू, रमाकांत शुक्ला, कृष्ण चंद्र दास,राजेंद्र कर्ण,पीतम सोरेन, डॉक्टर समीर कुमार,पुलीन कूईला, दुला मार्डी,बलराम प्रसाद,किशोर मोहंती, जीत राय सोरेन,मनोज कुमार,ननी गोपाल हेंब्रम बबन ओझा,धीरज बाग, प्रदीप ओझा,सरोज सीट मुकतार अहमद, राम सुचित सिंह आदि शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित थे |