झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक पारसनाथ में संपन्न कमल किशोर अग्रवाल एवं संदीप मुरारका सहित जमशेदपुर से कई प्रांतीय पदाधिकारियों ने लिया भाग

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक पारसनाथ में संपन्न कमल किशोर अग्रवाल एवं संदीप मुरारका सहित जमशेदपुर से कई प्रांतीय पदाधिकारियों ने लिया भाग

जमशेदपुर- झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक एवं कोयलांचल प्रमंडलीय अधिवेशन रविवार को गिरिडीह जिला के धार्मिक स्थल मधुबन स्थित सम्मेद शिखर पारसनाथ पर्वत ‘मारंगबुरु’ में सिद्धायतन परिसर में संपन्न हुईं. बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल ने एवं सफल संचालन प्रांतीय महामंत्री रवि कुमार शर्मा ने किया. बैठक में जमशेदपुर से
प्रांतीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रिगंसिया, संयुक्त महामंत्री दीपक पारीक, राजनैतिक विभागीय मंत्री कमल किशोर अग्रवाल, साहित्य एवं शोध विभागीय मंत्री संदीप मुरारका, विशेष आमंत्रित सदस्य अजय कुमार भालोटिया, कार्यकारिणी सदस्य सांवरमल अग्रवाल एवं बलराम अग्रवाल ने भाग लिया. जमशेदपुर के पदाधिकारियों ने लकड़ी की नक्काशी की हुईं तलवार रुपी स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल का अभिनंदन किया. बैठक में कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय प्रस्तुत किया गया. वहीं सदस्यता विस्तार पर गहन चर्चा करते हुये झारखंड के प्रत्येक परिवार से एक सदस्य को सामाजिक संगठन से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. सम्मेलन का संविधान संशोधन प्रस्ताव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सरावगी ने प्रस्तुत किया. सम्मेलन की बैठक में मिलनी के चार रुपयों के स्थान पर दो अथवा बीस रुपये के दो सिक्कों के लिफाफे बनाने और लागू करने को स्वीकृति दी गई. बैठक में सोलह जिलों के लगभग तीन सौ प्रतिनिधि उपस्थित थे.