झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में पहली बार पूर्वी क्षेत्रीय कविता उत्सव का आयोजन आठ राज्यों के कवियों का होगा समागम

झारखंड में पहली बार पूर्वी क्षेत्रीय कविता उत्सव का आयोजन, आठ राज्यों के कवियों का होगा समागम

जमशेदपुर: झारखंड में पहली बार पूर्वी क्षेत्रीय कविता उत्सव का आयोजन जमशेदपुर के एलबीएसएम कॉलेज में किया जाएगा. साहित्य अकादमी और एलबीएसएम कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कविता उत्सव में आठ राज्यों के कवि शिरकत करेंगे. जमशेदपुर के करनडीह क्षेत्र स्थित एलबीएसएम कॉलेज में 19 नवंबर को पूर्वी क्षेत्रीय कविता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आठ राज्यों के कवियों का समागम होगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.
पूर्वी क्षेत्र कविता उत्सव में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति, उप कुलपति और कुलसचिव शिरकत करेंगेः कविता उत्सव में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा, उप कुलपति, कुलसचिव जयंत शेखर और बांग्ला भाषा परामर्श मंडल के संयोजक सुबोध सरकार शामिल होंगे. इस संबंध में एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार झा ने बताया कि अब तक इस तरह का आयोजन देश के दूसरे प्रदेशों में किया जाता था. झारखंड में पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर कविता और साहित्य प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है.
झारखंड में पहली बार पूर्वी क्षेत्रीय कविता उत्सव का आयोजन आठ राज्यों के कवियों का होगा सरे प्रदेशों में किया जाता था. झारखंड में पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर कविता और साहित्य प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है.
एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार झा ने बताया कि कविता उत्सव में आठ राज्यों के कवियों द्वारा 16 अलग-अलग भाषाओं में कविता प्रस्तुत की जाएगी. इस तरह के आयोजन से छात्रों में और स्थानीय लोगों में अपनी भाषा और साहित्य के प्रति जागरुकता आएगी
तीन चरणों में होगा कार्यक्रमः इस संबंध में एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम को तीन चरणों में बांटा गया है. पहले सत्र में अतिथियों की ओर से कार्यक्रम का उदघाटन किया जाएगा.
एलबीएसएम कॉलेज में पूर्वी क्षेत्रीय कविता उत्सव 19 नवंबर को साहित्य अकादमी और एलबीएसएम कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में 19 नवंबर को कॉलेज सभागार में पूर्वी क्षेत्रीय कविता उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम को तीन चरणों में बांटा गया है. पहला उदघाटन सत्र होगा. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गंगाधर पांडा और विशिष्ट अतिथि साहित्य अकादमी के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार देवेश, कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव जयंत शेखर और सुबोध सरकार बांग्ला भाषा परामर्श मंडल के संयोजक उपस्थित रहेंगे.
साहित्य अकादमी व एलबीएसएम कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में 19 नवंबर को कॉलेज सभागार में पूर्वी क्षेत्रीय कविता उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम को 3 चरणों में बांटा गया है. पहला उद्घाटन सत्र होगा. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर गंगाधर पांडा और विशिष्ट अतिथि साहित्य अकादमी के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार देवेश, कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव जयंत शेखर और सुबोध सरकार बांग्ला भाषा परामर्श मंडल के संयोजक उपस्थित रहेंगे.
उर्दू के अहमद बद्र करेंगे कविता पाठ 
कार्यक्रम के प्रथम सत्र वर्ष संथाली भाषा के मदन मोहन सोरेन,असमिया के उत्म कुमार बरदले, बंगला के कमल चक्रवर्ती, बोडो के रश्मि चौधरी,अंग्रेजी के वसुंधरा रॉय,मैथिली के शिवकुमार टिल्लू,मणिपुरी के एम ए हाशिम,नेपाली के राजा पुनियानी और ओड़िआ भाषा के सौभाग्यवंत महाराणा काव्य पाठ करेंगे. वहीं भोजन उपरांत दूसरे सत्र में हिंदी भाषा के कवि मित्रेश्वर अग्निमित्र, भोजपुरी के संध्या सिन्हा हो भाषा के डोबरी बुडीउली,कुरमाली के सुभाष चंद्र महतो, कुडुख के गीता कोया, मगही के लक्ष्मण प्रसाद चंद्र, मुंडारी के बोध मुंडा, संथाली के भुजंग टुडू और उर्दू के अहमद बद्र अपनी कविता का पाठ करेंगे.