झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मानगो फ्लाईओवर निर्माण की अनियोजित योजना से मानगो की जनता को नहीं मिलेगी जाम से मुक्ती- प्रवीण सिंह

मानगो फ्लाईओवर निर्माण की अनियोजित योजना से मानगो की जनता को नहीं मिलेगी जाम से मुक्ती. सरकार के करोड़ो रूपयों का वारा न्यारा होगा. चुनावी माइलेज लेने की हड़बड़ाहट में पास करायी गई हवा हवाई योजना-प्रवीण सिंह

भाजमो नेता प्रवीण सिंह ने बयान जारी कर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के समर्थकों पर हमला बोला है. प्रवीण सिंह ने बयान जारी कर कहा है की मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा मानगो नगर निगम चुनाव में माइलेज लेने के उद्देश्य से आनन फानन में मानगो में करोड़ों रूपय की हवा हवाई फ्लाईओवर निर्माण की अनियमित एवं बेतरतीब योजना को कैबिनेट से मंजुरी दिला दी गई. जबकि विशेषज्ञों की राय के अनुसार इस योजना के धरातल पर लागू होने से जनता को कोई खास लाभ नहीं होगा केवल राजस्व की बर्बादी होगी. जाम मुक्त मानगो का नारा सिर्फ चुनाव हथकंडा बनकर सीमित रह जाएगा और चुनाव बाद छली जायेगी मानगो की जनता.
प्रवीण सिंह ने कहा की जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर योजना पर पुनर्विचार करने और तकनीकी एवं वित्तीय पहलुओं पर अभियंताओं से विचारोपरांत चुनाव पश्चात आवश्यक परिवर्तन कर कोई निर्णय लेने की मांग पर बन्ना समर्थक बौखला गए हैं. वे मंत्री के द्वारा मानगो नगर निगम चुनाव में माइलेज लेने के लिए जनता को आकर्षित करने के लिए रची गई मायावी चाल का पर्दाफाश होते देख बिलबिला उठे हैं और विधायक सरयू राय पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं जबकि मंत्री के छिपे हुए राजनीतिक एजेंडा को मानगो की जनता भलीभांति जान रही है. परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए मेयर पद पर अपने परिवारजनों को आसीन करने के लिए मंत्री मानगो की जनता के साथ छलावा कर रहे हैं.