झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में कप्तान विहीन हुई पुलिस, नए डीजीपी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

झारखंड में कप्तान विहीन हुई पुलिस, नए डीजीपी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

नीरज सिन्हा के अवकाश प्राप्त होने के बाद झारखंड फिलहाल बिना डीजीपी के है. हेमंत सरकार ने अब तक नए डीजीपी के नाम की घोषणा नहीं की है. नए डीजीपी के नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
रांची: झारखंड पुलिस कप्तान विहीन हो गई है. झारखंड का नया डीजीपी कौन होगा, इसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म है. शनिवार को ही नए डीजीपी के नाम का घोषणा तय था लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं और झारखंड में कयासों का बाजार गर्म हो गया है. इसके साथ ही कई नामों को लेकर चर्चाएं भी की जा रही हैं.
शनिवार को झारखंड के नए डीजीपी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अफवाह उड़े. सबसे पहले यह बात फैली की यूपीएससी पैनल के विपरीत सरकार ने डीजी ट्रेनिंग अनुराग गुप्ता को नया डीजीपी बनाया है. अनुराग गुप्ता को प्रभारी डीजीपी बनाये जाने की खबर सोशल मीडिया पर खूब छाई रही. दूसरी तरफ शनिवार शाम में कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर घोषणा कर दिया गया कि अजय भटनागर को नया डीजीपी बना दिया गया. कुछ ने लिख दिया कि अजय सिंह बने डीजीपी. इस तरह से शनिवार को दिन से लेकर रात तक अफवाहों का बाजार गर्म रहा. हालांकि, अब तक सरकार ने डीजीपी की नियुक्ति को लेकर कोई अधिसूचना जारी नहीं की है.
राज्य सरकार को यूपीएससी के भेजे गए पैनल से डीजीपी के नाम का चयन करना है. डीजीपी के चयन के लिए यूपीएससी ने सीबीआई में प्रतिनियुक्त अजय भटनागर, पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और रेल एडीजी अनिल पालटा का नाम भेजा है. वरीयता के आधार पर भेजे गए इन तीनों नामों में से किसी एक को डीजीपी बनाया जाना है, लेकिन कहा जा रहा है कि झारखंड में प्रभारी डीजीपी के तौर अनुराग गुप्ता भी रेस में है. हांलाकि, वर्तमान राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया है कि 12 फरवरी को राज्य में नए डीजीपी की नियुक्ति कर दी जाएगी. नए डीजीपी की नियुक्ति दो सालों के लिए होगी, लेकिन एमवी राव के तर्ज पर एक बार फिर प्रभारी डीजीपी बनाये जाने की बात कही जा रही है. नए डीजीपी की घोषणा नहीं होना भी इसी बात की तरफ संकेत दे रहा है.
राज्य में नए डीजीपी के तौर पर 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा था. जिन अधिकारियों के नाम पैनल यूपीएससी ने भेजे हैं. उसमें 1989 बैच के ही आईपीएस अजय भटनागर और 1990 बैच के आईपीएस अनिल पालटा का नाम शामिल हैं. 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह इससे पहले पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी थे. अजय कुमार सिंह राज्य में एडीजी रैंक में सीआईडी, स्पेशल ब्रांच, और रेल में सेवाएं दे चुके हैं. वहीं वह हजारीबाग, धनबाद समेत कई जिलों में बतौर एसपी भी सेवाएं दे चुके हैं.
झारखंड में प्रभारी डीजीपी बनाए जाने को लेकर राज्य के कद्दावर नेता सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट के जरिये आगाह भी किया था. सरयू राय ने ट्वीट में लिखा कि 12 फरवरी के पहले झारखंड डीजीपी की नियुक्ति होनी है. हेमंत सोरेन यूपीएससी से प्राप्त पैनल में से नियुक्ति करते हैं या पैनल से बाहर के किसी नाम को प्रभारी डीजीपी बनाते हैं. उम्मीद है अफवाह को निरस्त कर सरकार सुप्रीम कोर्ट से किए गए वादा के अनुरूप यूपीएससी पैनल से ही डीजीपी नियुक्त करेगी.
झारखंड डीजीपी को लेकर चल रहे कयास के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी ट्वीट कर लिखा है कि झारखंड हुआ डीजीपी विहीन.जिम्मेदार कौन?
गौरतलब है कि झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा सेवानिवृत हो गए हैं. 10 फरवरी 2023 को उनका डीजीपी के तौर पर अंतिम कार्य दिवस था. 11 फरवरी 2023 को उनका विदाई भी हो गया, जिसके बाद उन्होंने स्वतः अपना प्रभार छोड़ दिया, लेकिन झारखंड के नए डीजीपी के नाम की घोषणा नहीं हुई. नतीजा फिलहाल झारखंड बिना डीजीपी के है.