झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पुरे होने के अवसर पर शुरू किये गये आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को तेंतला पंचायत भवन परिसर मे किया गया

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पुरे होने के अवसर पर शुरू किये गये आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को तेंतला पंचायत भवन परिसर मे किया गया । इस कार्यक्रम मे प्रखंड के सभी विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं से संबंधित शिकायतों को सूचिवद्ध किया गया एवं मौके पर अतिथियों के हाथों योग्य लाभूकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे । संपूर्ण कार्यक्रम अनुमंडल दंडाधिकारी संदीप कुमार मीणा के देखरेख मे किया गया । इस अवसर पर विधायक श्री सरदार ने कहा कि सरकार की यह सोच हमेशा से रही है कि योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद को मिले, जिसके तहत सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार की इस सोच को अमलीजामा पहनाने के लिए विगत वर्ष आपकी सरकार ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया था, जिसका बेहतर परिणाम देखने को मिला ता. इस महा अभियान के जरिये अन्य छुटे हुए लोगों को योजनाओं से जोड़ने हेतु एक बार फिर आपकी सरकार आपके द्वार आ रही है.12 अक्टूबर से अभियान शुरू होगा, अभियान दो चरणों में आयोजित करने का निर्णय आपकी सरकार ने लिया है. प्रखंड के सभी पंचायत तक आपकी सरकार जायेगी, ताकि योजनाओं के लाभ से कोई अछूता ना रहे. सरकार अन्न के अधिकार से वंचित 15 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड से दे रही थी, जिसे ओर 5 लाख बढ़ाया गया है. वहीं सरकार की योजनाएं जैसे बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, रोजगार सृजन योजना, पशुधन विकास योजना, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना, कंबल वितरण, छात्रवृत्ति योजना, सर्वजन पेंशन योजना जैसी कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया है. सर्वजन पेंशन योजना के माध्यम से लक्ष्य से परे हटकर सभी को पेंशन का लाभ देना है। प्रत्येक वृद्ध, निःशक्त, परित्यक्त और विधवा महिला को योजना का लाभ मिलेगा. इस अवसर पर अनुमंडल दंडाधिकारी संदीप कुमार मीणा, प्रमुख सुकुरमनी टुडू, जिला परिषद सदस्य हीरणमयी दास, सीओ इम्तियाज अहमद, बीडीओ निखिल कच्छप, जिला खेल पदाधिकारी अविनाश कुमार त्रिपाठी, डीइओ निर्मला कुमारी, बीस सुत्री जिला सदस्य चंद्रावती महतो, बीस सुत्री प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, उपाध्यक्ष सोमेन मंडल, मुखिया अमृत माझी, पंसस चरण सिंह, ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सरदार, डीएम ईफ्तीकार आलम, बीएएचओ डॉ अशोक कुमार, एमओआइसी डॉ रजनी महाकुड़, सीडीपीओ विभा सिन्हा, सीआइ नविन पुर्ती, बीपीएम मंटू मुंडा, बीपीओ करम सिंह मुंडा, बीपीआरओ अख्तर हुसैन, बीसी (पीएमएवाई) तापस त्रिपाठी, बीसी सोनी कुमारी, बीपीओ अभिषेक साहा, मंगल महतो, पंचायत सचिव साधुचरण सामद आदि उपस्थित थे ।
*=============================*