झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में ब्लैक फंगस के मिले आठ नए मरीज, अब तक बीस लोगों की गई जान

झारखंड में ब्लैक फंगस के मिले आठ नए मरीज, अब तक बीस लोगों की गई जान

कोरोना वायरस के बाद अब झारखंड में ब्लैक फंगस पांव पसार रहा है. राज्य में ब्लैक फंगस के आठ नए मामले सामने आए है. वहीं, अब तक राज्य में बीस लोगों की जान जा चुकी है.
रांची: राज्य में कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. राज्य के अठारह जिलों में ब्लैक फंगस के या तो कंफर्म केस हैं या फिर सस्पेक्टेड केस मान कर रोगियों का इलाज किया जा रहा है. शुक्रवार को रांची में 02 कंफर्म केस मिले हैं. जबकि गुमला में 01, पलामू में 01 और रांची में 04 सस्पेक्टेड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक ब्लैक फंगस के 76 मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है. जबकि 45 मामले को सस्पेक्टेड केस माना गया है.
राज्य में ब्लैक फंगस के कुल 121 केस मिल चुके हैं. राज्य में अब तक 20 लोगों की जान ब्लैक फंगस ले चुका है. जबकि 15 लोग ब्लैक फंगस से ठीक होकर घर लौटे हैं.
रांची में ब्लैक फंगस के 28 कंफर्म और 15 सस्पेक्टेड केस है, तो पूर्वी सिंहभूम में 17 कंफर्म और 02 सस्पेक्टेड केस मिले हैं. चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, जामताड़ा, बोकारो, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, कोडरमा, लातेहार, पलामू, रामगढ़ और साहिबगंज में या तो कंफर्म केस हैं या फिर सस्पेक्टेड केस है.