झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड में बिजली विभाग की नई स्कीम से उपभोक्ताओं को होगा फायदा

झारखंड में बिजली विभाग की नई स्कीम से उपभोक्ताओं को होगा फायदा

झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है. झारखंड बिजली वितरण निगम ने बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए एक खास प्लान लाया है. जिससे उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा होने वाला है.
रांचीः वित्तीय कमी से जूझ रही झारखंड बिजली वितरण निगम ने ग्राहकों से बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए बेहद ही रोचक स्कीम शुरू किया है. जिसके तहत बिजली का बकाया एकमुश्त जमा करने पर उपभोक्ताओं को इनाम भी मिलेगा. सोमवार से शुरू की गई इस स्कीम के तहत झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने अपने सभी बिजली बिल भुगतान काउंटर पर विशेष प्रबंध किए हैं. यह योजना वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के तहत शुरू की गई है. जिसमें पिछले साल 31 दिसंबर तक जिन लोगों का बिजली बिल बकाया है उनका इंट्रेस्ट माफ कर दिया जाएगा. इसके तहत उपभोक्ताओं को सिर्फ बिजली बिल ही देना होगा. बताते चलें कि यह स्कीम वैसे उपभोक्ताओं के लिए हैं जो पांच किलो वाट से कम के बिजली कनेक्शनधारी हैं. इसके तहत घरेलू उपभोक्ता के साथ कृषि कार्य में बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को भी शामिल किया गया है.
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा लाए गए इस ऑफर के तहत वैसे जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी पुरस्कृत किए जाएंगे जो अपने साथ 10 लोगों को लेकर बकाया बिजली बिल का भुगतान कराने के लिए कार्यालय लेकर आएंगे. विभाग ने वैसे प्रतिनिधियों को भी पुरस्कृत करने की योजना बनाई है और उन्हें उपहार भी देने को कहा गया है. इसके अलावा वन टाइम सेटेलमेंट करने वाले उपभोक्ताओं को भी विभाग के द्वारा सम्मानित किया जाएगा और उन्हें भी उपहार दिया जाएगा, पुरस्कार स्वरूप उन्हें घरेलू सामान देने की योजना है
यह स्कीम विभाग ने अगले तीन महीने के लिए लाया है. वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम की जानकारी देते हुए रांची क्षेत्र के महाप्रबंधक पी के श्रीवास्तव ने कहा कि इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर लगाये गए ब्याज को माफ करा कर सिर्फ बिजली बिल भुगतान करने का लाभ मिलेगा. बड़ा बकाया जिनके पास है वह पांच किस्तों में भुगतान कर सकते हैं. विभाग ने ऑन-द-स्पॉट बिजली बिल भी निकालने का प्रबंध किया है. इसके लिए केवल अपने बिजली मीटर का फोटो खींचकर साथ में लाना होगा. विभाग को उम्मीद है कि इसके जरिए जहां उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, वहीं लंबे समय से बकाया का भुगतान कर उपभोक्ता भी बेवजह मिलने वाले कानूनी नोटिस से बचेंगे