झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के समर कैम्प का हुआ उदघाटन मोबाइल टी वी से बाहर निकल कर बच्चो का मैदान में समय बिताना आवश्यक-  दिनेश कुमार

झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के समर कैम्प का हुआ उदघाटन मोबाइल टी वी से बाहर निकल कर बच्चो का मैदान में समय बिताना आवश्यक-  दिनेश कुमार

जमशेदपुर :   झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के समर कैम्प का विधिवत उदघाटन आज टेल्को रिक्रिएशन क्लब में सम्पन्न हुआ। कैम्प का उदघाटन टाटा मोटर्स वर्क्स यूनियन के अध्य्क्ष गुरमीत सिंह तोते , यूनियन के महामंत्री आर के सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार, भाजयुमो पूर्व जिला अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा एवं समाजसेवी डॉ संजय गिरी ने संयुक्त रूप से किया।

झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच सुनील प्रसाद के नेतृत्व में साल 2014 से निरंतर गर्मी के छुट्टियों में स्कूल के बच्चों के लिए समर कैम्प का आयोजन होता आ रहा हैं। बड़ी संख्या में क्षेत्र के बच्चे एवं बच्चियां इस कैम्प में भाग लेते हैं। यह कैम्प आगामी 21 मई तक चलेगा जिसमे, मार्शल आर्ट, कराटे, फिजिकल फिटनेस, जुम्बा डांस, ट्रेककिंग एवं अन्य गतिविधियां समिल्लित हैं।

इस मौके पर उपस्तिथ ट्रेनिंग सेंटर के चेयरमैन और भाजपा नेता दिनेश कुमार ने बताया कि आजकल समर कैम्प होना अति आवश्यक हो गया हैं हैं। आज के आधुनिक युग में जहां छोटी उमर में बच्चें मोबाइल, टी०वी० एवं कंप्यूटर से बाहर ही नहीं निकलना चाहते वैसे बच्चे अपने बचपन को कहीं खो दे रहे हैं। स्वस्थ शरीर के लिए कसरत और मैदान में खेलकूद बहुत जरूरी हैं। इस तरह के आयोजन होने से बच्चे प्रोत्साहित होंगे और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होंगे। इस कैम्प में लगी पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं देता हूँ।

इस अवसर पर आए टाटा मोटर्स वर्क्स यूनियन के अध्य्क्ष गुरमीत सिंह तोते , यूनियन के महामंत्री आर के सिंह, भाजयुमो पूर्व जिला अध्य्क्ष अमरजीत सिंह राजा एवं समाजसेवी डॉ संजय गिरी ने भी संबोधित किया।

इस आयोजन को सफल बनाने केलिए में मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद, कोच शिल्पी दास, आदर्श कुमार, मैडडी हेम्ब्रम, ऋषिकेश, अमन कुमार, शिवानी, हरजीता, नितिका राय, कुश कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान हैं।