झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड का शेर भाजपा धनबाद संगठन प्रभारी हिन्दूओं का नेतृत्वकर्ता भाजपा नेता अभय सिंह सात महीने बाद जेल के सलाखों से मंगलवार को रिहा होंगे

झारखण्ड का शेर भाजपा धनबाद संगठन प्रभारी हिन्दूओं का नेतृत्वकर्ता भाजपा नेता अभय सिंह सात महीने बाद जेल के सलाखों से मंगलवार को रिहा होंगे

जमशेदपुर- रामनवमी अखाड़ा के नाम पर टाटा प्रबंधन और जिला प्रशासन के साजिश के शिकार अभय सिंह के नाम पर इंटरनेट भी ठप्प करना पड़ा और धारा 144 लगानी पड़ी मौके वारदात पर डीसी और एसएसपी जमे रहे। तकरीबन 18 घंटे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल हो गई। माहौल ना बिगड़े उसके लिए सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही थी हिंसा भड़काने के मामले में दो पक्षों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी और भाजपा नेता अभय सिंह सहित करीब 88 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया अभय सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया इसके अलावा 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका गया अन्य आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापामारी होती रही और उनलोगों को भी जेल के सलाखों के पीछे डाला गया
उपायुक्त के बीच पांच सदस्यी टीम ने घटना की जानकारी ली उधर घटना पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी कहा कि वह कौन लोग थे पत्थर से हमला कर रहे थे जिसमें पुलिस के जवान भी घायल हुए
प्राप्त जानकारी के अनुसार कदमा में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में कदमा थाने में मजिस्ट्रेट अनय राज के बयान पर भाजपा नेता अभय सिंह समेत कुल 87 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी थी इसमें से पुलिस 38 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका गया था बांकी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी
साकची के काशीडीह का रहने वाला भाजपा नेता अभय सिंह, द्वीपल विश्वास, शास्त्रीनगर कदमा के रहने वाले भाजपा नेता सुधांशु ओझा रानीकुदर के नंदजी प्रसाद, रानीकुदर के भाजपा नेता उमेश सिंह, विहिप के जिल अध्यक्ष अजय गुप्ता, शास्त्रीनगर का संदीप उपाध्याय, विहिप का हर्ष यादव, शास्त्रीनगर का चिंटू सिंह, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 का अजीत सिंह, राहुल दुबे केशव, रंजीत, कदमा विहिप का उत्तम दास, प्रदीप सिंह, कदमा मैन रोड का दीपक वर्मा, सुभाष चटर्जी, सुरज, कदमा रोड नंबर 6 का शंभू प्रमाणिक शामिल है।
इसके अलावा पृथ्वी सह विहिप कदमा का शास्त्रीनगर का रोशन कुमार, शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 का आफताब खान, अब्दुल मोबिन निजामी, अरशद उर्फ मर्दाना, शादाब खान, फहद खान, सोएब खान, साकीर शास्त्रीनगर का जुनैद खान, मो. शाहीब, अमीर खान, जीतेश झा, भाटिया बस्ती का गोपी प्रमाणिक, बिष्टुपुर का आनंद साह, प्रेम कुमार रजक, भाटिया बस्ती प्रतीमानगर का प्रेम कुमार रजक, उत्तम कुमार, रामनगर का सुरज राज शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 का किशन सिंह एक नंबर एक का अजीत कुमार, रंजीत पंडित, बिष्टुपुर रामदास भट्ठा का अरशद गद्दी शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 का इस्माइल अंसारी, असीफ खान, शेख साहिल,जावेद नसीम अंसारी, मो. असलम अंसारी, रोड नंबर 3 का मो. अलीम, ब्लॉक नंबर 2 का जमील अख्तर, जब्बार अंसारी, मो. निहालुदीन ईमामबाड़ा का मो. इमरान,कॉस रोड नंबर 6 का मौ. फिरोज, रफीक मंगल, ब्लॉक नंबर 2 का मो. नसीरूद्दीन, मो.हन, मो. गुलताज, क्रॉस रोड नंबर 7 का सत्तार अंसारी, सकीर अली, मो. मुस्तफा रजा,इमाम जरी, क्रॉस रोड नंबर 3 की वसीद रजा, क्रॉस रोड नंबर 4 का सरफरार आलम, नौशाद अहमद, क्रॉस रोड नंबर 5 का अफसर अली और क्रॉस रोड नंबर 7 का मो. सलीम समेत सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा नेता अभय सिंह के गिरफ्तारी को लेकर घर पहुंचे क्षत्रिय समाज के लोग ली घटना की जानकारी
कदमा शास्त्री नगर हिंसा मामले में जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह के परिवार वालों से मिलने के लिए क्षत्रिय समाज के लोग उनके घर पहुंचे. क्षत्रिय समाज के लोगों ने परिवार के सदस्यों से पूरी घटना की जानकारी ली एवं हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष शंभू सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण कदमा शास्त्रीनगर में हिंसा की घटना हुई. उन्होंने कहा कि हिंदूओं का महान पर्व रामनवमी शांतिपूर्ण तरीके से बीत गया. फिर ऐसा क्या हो गया कि कदमा जैसे शांतिपूर्ण क्षेत्र में हिंसा की घटना हुई और प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं लगी. श्री सिंह ने कहा कि इस पूरे घटना में किसी साजिश की बू आ रही है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपनी गलतियों को छुपाने के लिए निर्दोष लोगों को जेल में डालने का काम किया है. श्री सिंह ने कहा कि अभय सिंह के साथ जिला प्रशासन द्वारा गलत किया गया है. क्षत्रिय समाज इस घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करता है. इसके लिए हम आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्यपाल से मिलकर इस घटना की सीआइडी से जांच कराने की मांग करेंगे. इस अवसर पर प्रभाकर सिंह, जिला पार्षद् डॉ. कविता परमार सहित समाज के अन्य कई लोग मौजूद थे.
जमशेदपुर के भाजपा नेता अभय सिंह को हाईकोर्ट से 21 जुलाई को जमानत मिलने के बाद भी रामनवमी पर दंगा भड़काने के आरोप में जेल में बंद हैं जमानत मिलने के बावजूद अभी जेल में ही रहना पड़ा जमशेदपुर के भाजपा नेता अभय सिंह को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी रामनवमी पर दंगा भड़काने के आरोप में जेल में बंद हैं जमानत मिलने के बावजूद अभी जेल में ही रहना पड़ा
इसी वर्ष जमशेदपुर में रामनवमी के अवसर पर दंगा फैला था। यह दंगा फैलाने का आरोप जमशेदपुर के भाजपा नेता अभय सिंह के साथ कई अन्य लोगों पर भी लगा था इसी आरोप में भाजपा नेता जेल में बंद हैं हाईकोर्ट के जस्टिस एस एन प्रसाद और जस्टिस सुभाष चंद की खंडपीठ में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। जिसके बाद अभय सिंह तथा तीस से ज्यादा अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल गयी थी इस केस में जमानत याचिका पर सुनवाई 12 जुलाई को ही पूरी हो गयी थी। सुनवाई के बाद न्ययालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिस पर कोर्ट ने 21 जुलाई को फैसला दिया। अभय सिंह की ओर से हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता आर एस मजूमदार और रोहन मजूमदार ने बहस की थी।
मामला इसी वर्ष के रामनवमी के अवसर का है। महावीर झंडे के कथित अपमान किये जाने की एक घटना जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में हुई थी, जिस पर बवाल ही मच गया था। हिंसा फैलाने के बाद 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किये गये लोगों में बीजेपी नेता अभय सिंह भी शामिल थे।

महावीर झंडे के अपमान की खबर फैलने के बाद यह दंगा फैला था। जमशेदपुर में हुए इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। पथराव के बाद कुछ दुकानों मे आगजनी की गई और वाहनों को भी जला दिया गया। उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थरबाजी भी की। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हो गये। इस पूरे विवाद की वजह कदमा चौक में धार्मिक झंडे में मांस का टुकड़ा बांधे जाने को लेकर शुरू हुआ था। जिस जगह पर झंडा का अपमान किया गया था वहां हिंदू समुदाय के लोगों द्वारा बैठक की जा रही थी इस दौरान किसी के द्वारा फायरिंग कर दी गई। हिंदुओं का आरोप था कि दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा पथराव भी किया गया। इसके बाद हिंसा भड़क गयी
शहर के कदमा में हुई हिंसा के मामले में भाजपा नेता अभय सिंह को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी थी लेकिन उन्हें जेल में ही रहना पड़ा जुगसलाई हिंसा के मामले में अभय सिंह के खिलाफ पुलिस कई और से प्रोडक्शन कराया गया है ऐसे में अभय सिंह के पास जेल के भीतर रहने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं रह गया था जेल से बाहर आने के लिए अभय सिंह को जुगसलाई हिंसा मामले में भी जमानत लेनी पड़ी
भाजपा नेता अभय सिंह के खिलाफ जुगसलाई थाने में तीन अप्रैल को रेल चक्का जाम करने और जुगसलाई में गवाला पट्टी में पथराव करने का मामला पहले से दर्ज है यह मामला रामनवमी जुलूस के दिन दर्ज किया गया है शुरू में अभय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया गया था लेकिन बाद में अभय सिंह का नाम जोड़ा गया था
पुरे मामले में मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार के बयान पर नीरज साहू,ऋतिक साहू, रोहित,राजा सिंह, लड्डू सिंह, रवि सिंह, धनंजय, सुनील,सैजीत पटेल, विक्की यादव, कुणाल सिंह, प्रियंका सिंह, बिष्णु साहू समेत पांच सौ अज्ञात को आरोपी बनाया गया था इस मामले में पन्द्रह अप्रैल को सोनू कुमार,आकाश सिंह, अभिषेक साहू, विक्की यादव और शुभम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था झारखण्ड के कद्दावर नेता ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने घाघीडीह जेल में जाकर भाजपा नेता अभय सिंह से कुशल क्षेम पूछा था
पलामू के सांसद सह पूर्व डीजीपी बिष्णु दयाल राम ने घाघीडीह केंद्रीय कारा पहुंचकर भाजपा नेता अभय सिंह से की मुलाकात, कहा- निष्पक्षता बरते प्रशासन, मौजूद रहे जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो कदमा के शास्त्रीनगर क्षेत्र में हुए उपद्रव मामले में जमानत मिलने के बाद भी महीनों से जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से मुलाकात करने पलामू के सांसद सह झारखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक बिष्णु दयाल राम घाघीडीह केंद्रीय कारा पहुंचे जहां उन्होंने जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय सिंह से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक प्रफुल्ल सिंह समेत कई अन्य नेतागण मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान सांसद बी डी राम ने अभय सिंह से कदमा मामले समेत अन्य मामलों में आरोपी बनाए जाने की विस्तृत जानकारी ली। करीब आधे घंटे चली इस मुलाकात में सांसद बी डी राम ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि पूरा भाजपा परिवार उनके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने अभय सिंह की रिहाई और न्याय दिलाने हेतु हर संभव मदद करने की बात कही।
जेल कैंपस से बाहर आकर पत्रकारों को संबोधित करते हुए सांसद बी डी राम ने कहा कि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार वे अभय सिंह से मुलाकात करने और उनका हालचाल जानने जमशेदपुर आये हैं।उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन भाजपा नेताओं को बेवजह तंग कर रही है। हेमंत सरकार एवं जिला प्रशासन भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अपराधी की भांति बर्ताव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर जो दुर्दांत अपराधी होते हैं, जिन पर बहुत सारे मुकदमे दर्ज होते हैं। वैसे अपराधियों पर प्रशासन एक साथ रिमांड ना करके बारी-बारी से रिमांड करते हैं। जिससे कि वे अधिक समय तक जेल में बंद रहे। परंतु भाजपा नेताओं के प्रति प्रशासन की ऐसी कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अभय सिंह के मामले में जो मूल केस है उसमें उन्हें उच्च न्यायालय से जमानत दी गई है। परंतु जिला प्रशासन ने एक झूठा मुकदमा दायर करके उन्हें जेल में रहने को बाध्य किया है। सांसद बी डी राम ने कहा कि पार्टी इन सभी बिंदुओं पर गंभीर है। प्रशासन को ऐसे मामलों में निष्पक्षता बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अभय सिंह हम सबों के बीच होंगे।
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि हेमंत सरकार के इशारे पर प्रशासन ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह को झूठे मामले में फंसाकर जेल में बंद किया है। इस सरकार में वैसे ही झूठ और लूट जमकर चल रहा है उन्होंने कहा कि जमशेदपुर सहित पूरे प्रदेश में सरकार भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को टारगेट कर निशाना बना रही है।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा एवं विहिप नेता जनार्दन पांडेय के आवास पहुंचे सांसद बी डी राम: सांसद सह राज्य के पूर्व डीजीपी बिष्णु दयाल राम ने भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा से उनके क़दमा शास्त्रीनगर स्थित आवास पर मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान क़दमा क्षेत्र से जेल भेजे गए कई लोग मौजूद थे। वहीं, उन्होंने परसुडीह क्षेत्र के मकदमपुर स्थित विहिप नेता जनार्दन पांडेय के घर जाकर उनसे मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान विहिप एवं बजरंग दल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इससे पहले, पलामू सांसद बी डी राम साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचने पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंटकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त कर राजनीतिक चर्चा की।
इस अवसर पर डॉ राजीव, संजीव कुमार, संजीव सिन्हा, पप्पू सिंह, राजीव सिंह, चंचल चक्रवर्ती, प्रशांत पोद्दार, अमरेंद्र पासवान, अजय सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, राजू सरदार, ललन यादव, अभिमन्यु सिंह चौहान, सुमित श्रीवास्तव, संतोष कुमार समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे

अभय सिंह भले ही जेल में बंद है लेकिन शेर तो शेर ही होता है : बाबू लाल मरांडी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज घाघाडीह जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से मुलाकात की. लगभग बीस मिनट की मुलाकात में बाबूलाल मरांडी से उनका हालचाल जाना और विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. अभय सिंह से मुलाकात करने के बाद बाबूलाल ने साफ तौर पर कहा है कि ये सोची समझी साजिश है. जिसके तहत अभय सिंह को फंसाया गया है उन्होंने कहा कि जहां पर वे उपस्थित ही नहीं थे, उस केस में उनका नाम दे दिया गया. मानगो के एक पुराने केस में भी उनका नाम डाल दिया गया है. शहर के बच्चे-बच्चे को यह पता है कि राजनितिक षड्यंत्र के तहत अभय सिंह को फंसाया गया है. अगर लोगों को लगता है कि इस तरह से अभय सिंह राजनीति से बाहर आ जाएंगे तो वे गलत है. जब ऐसे लोगों को परेशानी होती है तो वह ऐसे ही हथकंडे अपनाते है. भले ही आज वह जेल में बंद है, लेकिन शेर तो शेर ही होता है और वह जल्द ही जंगल से बाहर निकलेंगे. जानबूझ कर अलग-अलग केस में उन्हें फंसाया जा रहा है. पुरे पार्टी का समर्थन अभय सिंह को प्राप्त है.
जमशेदपुर में पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी के सवाल पर बाबूलाल ने इसे गलत करार दिया उन्होंने कहा कि संगठन के लोगों के बीच कोई गुटबाजी नहीं है. भाजपा एक विशाल संगठन है, इसमें छोटी-छोटी बातें होती रहती है. एक घर में बच्चे कभी-कभी नाराज हो जाते है. ऐसे में इसे गंभीर रूप से लेने की आवश्यकता नहीं है
विगत सात महीने से जेल के सलाखों के पीछे रहने को मजबूर अभय सिंह को मानगो के एक मामले में फंसाया गया और उस मामले में निर्भय सिंह, दिलीप सिंह दोनों अनुज पर भी झुठा मामला बनाकर मुकदमा किया गया था उस मामले में निर्भय सिंह का जमानत पहले ही हो चुकी है और वे जेल के सलाखों से बाहर आ चुके हैं और अभय सिंह और दिलीप सिंह दोनों अनुज के ऊपर भी मानगो का एक विल्डर के केस में आरोपी दोनो अनूज को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने अभय सिंह की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुनवाई की दोनों पक्षों को सुनने के बाद याचिका को स्वीकार करते हुए जमानत की सुविधा प्रदान की वहीं दिलीप सिंह की ओर से दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पुरी होने के बाद अदालत ने स्वीकार कर लिया साथ ही प्रार्थी दिलीप सिंह को अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान की। इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह ने पक्ष रखा उन्होंने जमानत देने का आग्रह किया प्रार्थी अभय सिंह की ओर से जमानत याचिका जबकि दिलीप सिंह की ओर से अग्रिम जमानत याचिका दायर कई गयी थी मंगलवार को भाजपा नेता अभय सिंह जेल के सलाखों से बाहर आ जाएंगे