झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झरिया में दो पक्षों के बीच तीन महीने से हो रहा विवाद, नहीं हो रही कार्रवाई

धनबाद जिले के झरिया में दो पक्षों के बीच तीन महीने से लगातार विवाद चल रहा है. इसी के चलते शनिवार को दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. वहीं इसको लेकर थाने में शिकायत भी की गई है, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

धनबाद: झरिया के हामिद नगर में आरिफ नाम के युवक और उसके कुछ साथियों ने लड्डू नाम के एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी. परिजनों की तरफ से मामले की सूचना पुलिस के डायल 100 नंबर पर दी गई. पुलिस ने पिटाई में घायल व्यक्ति का इलाज कराया गया है.
घायल के परिजनों का कहना है कि पिछले तीन महीने से एक विवाद को लेकर आरिफ और उसके साथियों की तरफ से मारपीट की जा रही है. पुलिस को कई बार मामले की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है. पिछले 26 तारीख को मारपीट की घटना घटी थी. उस दिन से घर का एक युवक लापता है. घायल लड्डू के परिजनों का कहना है कि आरिफ और उसके साथी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. परिजनों ने चेतावनी दी है कि पुलिस अगर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो परिवार घर मे सुसाइड कर लेंगे.
वहीं आरिफ के परिजनों का कहना है कि लड्डू के लोगों की तरफ से घर पर चढ़कर अक्सर मारपीट की जाती है. पूर्व में इस मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इस पूरे मामले में पर सिंदरी एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा से भी बात की गई. एसडीपीओ ने कहा कि मामले उनके संज्ञान में नहीं है. झरिया थाना प्रभारी से मामले कि जानकारी लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.