झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झामुमो जिलाध्यक्ष के मुख्यमंत्री के नाम शिकायत पर भाजपा ने दी चुनौती, कहा निष्पक्ष जांच करे सरकार।

जमशेदपुर में झामुमो के द्वारा अतिक्रमण कर बनाये कार्यालय को भी जांच में शामिल करे सरकार: गुंजन यादव

जमशेदपुर: झामुमो जिलाध्यक्ष द्वारा भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा दुकान आवंटन में गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री से करने पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने झामुमो जिलाध्यक्ष द्वारा गोलमुरी एवं भालूबासा में दुकानदारों को आवंटित किए गए दुकान की जांच की माँग का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी प्रकार के जांच करने को स्वतंत्र है। वर्षों से दुकान लगा रहे दुकानदारों को पक्के टीन के दुकान देकर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास सबका दुख का साथी बनकर दुकान आवंटन में किसी भी प्रकार के नियमों की अनदेखी नही की गई है। पहली बार रघुवर दास के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने विस्थापित दुकानदारों को स्थायी रूप से बसाने का काम किया। बाजार समिति ने गोलमुरी सब्जी बाजार का नाम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम पर रखा, झारखंड मुक्ति मोर्चा का दर्द यही है। आज रघुवर मार्केट में टाटा कंपनी की बिजली, सड़क, हाई मास्ट लाइट एवं सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। परंतु झामुमो ने उसी बाजार के मुख्य द्वार पर अवैध रूप से कार्यालय खोल दिया है। जो कई महीनों से संचालित हो रहा है। भाजपा ने अतिक्रमण किये गए जगह को मुक्त कराने की मांग की है, साथ ही जमशेदपुर के कई स्थानों में झामुमो के झंडे लगाकर अतिक्रमण की गई जमीन की जाँच कर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। भालूबासा के आवंटित दुकान के संबंध में महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि पिछले आठ महीने से जांच के नाम पर गरीबों का हक मारा जा रहा है, उनके सब्र का इम्तेहान लिया जा रहा है। अब तो आलम यह है कि दुकानों में बारिश के पानी के जाने से दुकानें ख़राब होने लगी है। कहा कि तैयार दुकान को नहीं देकर सरकार गरीबों के साथ अन्याय कर रही है