रांची। राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर सीएम हेमंत सोरेन के तेवर काफी सख्त हो गये हैं. गोड्डा जिले के एक आश्रम में साध्वी के साथ हुई दुष्कर्म मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने जांच का आदेश दिए हैं. सीएम ने गोड्डा डीसी को मामले की
जांच कर घटना में शामिल लोगों पर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि आश्रम की एक साध्वी के साथ अज्ञात अपराधियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. हालांकि गोड्डा एसपी ने सीएम को बताया है कि मामले को संज्ञान में लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, बोकारो जिले में दुष्कर्म के एक अन्य मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने जिले के डीसी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. घटना में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तारी सूचना देने का निर्देश भी हेमंत सोरेन ने दिए हैं. बोकारो डीसी ने
सीएम को बताया है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को महिला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि बीते 2 सितंबर को एक महिला के साथ सामूहिक रूप से दुराचार किया गया था.
लेकिन अभी तक मामले में पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया. बल्कि सिर्फ बहानेबाजी ही करती रही.
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया