झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जेएनएसी के अतिक्रमण हटाओ अभियान का बिष्टुपुर डायग्नल रोड में जोरदार विरोध व्यापारियों पर चली लाठियां, जेएनएसी टीम में सिटी मैनेजर रवि भारती और अन्य भी हुए चोटिल चैंबर ने बताया घटना को दुर्भाग्यपूर्ण

जेएनएसी के अतिक्रमण हटाओ अभियान का बिष्टुपुर डायग्नल रोड में जोरदार विरोध व्यापारियों पर चली लाठियां, जेएनएसी टीम में सिटी मैनेजर रवि भारती और अन्य भी हुए चोटिल चैंबर ने बताया घटना को दुर्भाग्यपूर्ण

जमशेदपुर- जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की टीम की ओर से बिष्टुपुर के डायगनल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध करना व्यापारियों के लिए महंगा साबित हुआ. इस दौरान उग्र व्यापारियों पर लाठियां बरसाई गईं. वहीं जेएनएसी की टीम के सिटी मैनेजर रवि भारती और अन्य सदस्य भी चोटिल हो गए.
दरअसल जेएनएसी की ओर से बिष्टुपुर के डायग्नल रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान जिन दुकानों की ओर से सड़क तक सीढ़ियां या चबूतरे बना लिए गए थे, उसको तोड़ा जा रहा था. इस कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद व्यापारियों ने इसका विरोध किया. व्यापारियों का कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना के यह अभियान जायज नहीं है. इसी बात को लेकर मौजूद व्यापारियों और जेएनएसी की टीम के बीच बहस हो गई और बात ठेला- ठेली तक पहुंच गई. इसके बाद मौजूद जेएनएसी पदाधिकारी के निर्देश पर बल प्रयोग किया गया. फिलहाल इस घटना के बाद माहौल गरम है.सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स ने घटना पर दुख प्रकट किया है.अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि टैक्स पेयर्स पर लाठी चलाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
वहीं जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है.पिछले दिनों बेसमेंट में पार्किंग की जगह व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन को लेकर हाई कोर्ट की खास टीम भी दौरा कर चुकी है.वहीं साकची में भी फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. बिष्टुपुर में भी माइक से प्रचार किया गया था साथ ही सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स को जानकारी दी गई थी और सहयोग की अपील की गई थी.लेकिन आज अभियान के दौरान कुछ व्यापारी उग्र हो गए. इस दौरान सिटी मैनेजर रवि भारती भी चोटिल हो गए. हालात को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा.कृष्ण कुमार ने आगे कहा कि व्यापारियों पर सरकारी कार्य में बाधा का केस(धारा 353के तहत) किया जाएगा.
इस मौके पर मौजूद सिटी मैनेजर रवि भारती ने बताया कि एक व्यापारी होमगार्ड का गला पकड़ रहे थे जिससे वहां अफरातफरी मच गई और बचाव में एक दूसरे से हाथापाई हुई. इस घटना में रवि भारती भी चोटिल हो गए
सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए टैक्स पेपर्स पर लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
अतिक्रमण हटाने का विरोध,व्यापारियों को जेएनएसी और पुलिस ने जमकर पीटा, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत डायगनल रोड में अतिक्रमण हटाने गए जेएनएसी की टीम के साथ व्यापारियों की नोंक झोंक हुई और जेएनएसी की टीम और पुलिस कर्मियों ने अतिक्रमण हटाओ का विरोध कर रहे व्यापारियों को जमकर लाठियों से पिटाई करने के बाद व्यापारियों को वैन में लादकर बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने इस कार्रवाई की कठोर निंदा की और कार्रवाई की मांग की है
बताया जाता है कि डायगनल रोड के सुरेश सोंथालिया बिल्डिंग के समीप किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए सिटी मैनेजर रवि भारती के नेतृत्व में जेएनएसी की टीम पहुंची और अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया जाने लगा इसी बीच व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू किया विवाद इतना बढ़ गया कि एक दूसरे के साथ धक्का मुक्की के बाद पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज कर दी इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
जेएनएसी की ओर से सोंथालिया बिल्डिंग के आसपास अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी लेकर पहुंची इसी दौरान कुछ व्यापारियों ने अभियान का विरोध कर दिया. इसके बाद क्या था देखते ही देखते पुलिस ने व्यापारियों पर लाठी तोड़ पिटाई शुरू कर दी व्यापारियों पर पुलिस का इस कदर कहर बरपा की कई व्यापारी दुबक गए और कई भाग खड़े हुए। जो डटे रहे उनकी जमकर पिटाई की गई।
जिसके पास चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्री ने पुलिस प्रशासन और जेएनएसी की कार्रवाई को अंग्रेजी हुकूमत की तरह कार्रवाई बताया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
हाईकोर्ट के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर जमशेदपुर अक्षेस ने दानवी रुख अख्तियार कर लिया है. इसका नजारा आज बिष्टुपुर थाना अंतर्गत डायग्नल रोड स्थित सोंथालिया भवन के समीप देखा गया. जहां बगैर किसी पूर्व सूचना के अतिक्रमण हटाने पहुंची अक्षेस की टीम ने अतिक्रमण का विरोध करने का व्यवसायियों को खदेड़- खदेड़ कर जानवरों की तरह पीटना शुरू कर दिया. जो वीडियो फुटेज हमारे हाथ लगे हैं. उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार व्यवसायियों पर लाठियां बरसाई जा रही है. इसको लेकर शहर के व्यवसायियों में नाराजगी देखी जा रही है. इधर सिंहभूम चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया कि कारोबारियों पर लाठी चार्ज करना कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है. हम इस घटना का कड़े शब्दों में विरोध करते हैं और इसको लेकर उपायुक्त से मुलाकात किया जाएगा. जरूरत पड़ी तो विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस घटना के विरोध में व्यवसायियों ने कल से काला बिल्ला लगाकर काम करने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने की सूरत में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
मुकेश मित्तल (पूर्व उपाध्यक्ष- चेम्बर ऑफ कॉमर्स)

इधर मामले को लेकर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की ने बताया कि आज सुबह ही व्यवसायियों को अपने- अपने अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी. शाम को जब हमारी टीम वहां पहुंची तो कुछ व्यवसाय वहां दबंगई करने लगे. इतना ही नहीं हमारे टीम के ऊपर उनके द्वारा हमला भी किया गया इसी दौरान हल्का बल प्रयोग किया गया है. कुछ व्यवसायियों को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा गया है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है.
अरविंद तिर्की (विशेष पदाधिकारी)