झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जेआरडी, डीबीएमएस में चल रही तैयारी तीन हजार बेड बढ़ाने की कवायद

जमशेदपुर। स्वास्थ्य मंत्री ने दिए तीन हजार बेड बढ़ाने के निर्देश एक सप्ताह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर तीन हजार बेड बढ़ाने के निर्देश दिए लेकिन अब तक शायद ही उस क्षेत्र में कोई पहल हुई है। अगर होता तो शायद मरीजों को भटकना नहीं पड़ता। दूसरी बात यह भी है कि अगर इतने बेड बढ़ा भी दिया गया तो क्या मरीजों को इलाज मिल पाएगा। कारण कि हमारे पास डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मचारियों की पहले से ही कमी है। ऐसे में मरीजों को इलाज उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती बन गई है।

जेआरडी, डीबीएमएस में चल रही तैयारी तीन हजार बेड बढ़ाने की कवायद चल रही है। इसके लिए जेआरडी कॉम्प्लेक्स, डीबीएमएस स्कूल, प्रोफेशनल कॉलेज सिदगोड़ा को आइसोलेशन वार्ड के रूप में चयनित किया गया है। वहीं, यहां सेवा देने के लिए जिला प्रशासन ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के प्रतिनिधियों से संपर्क किया है लेकिन अब तक कोई आगे नहीं आया है।

About Post Author