झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

समन्वय संस्था ने प्रधानमंत्री व सीएम को लिखा पत्र, जमशेदपुर में 2 हफ़्ते संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने की मांग 

जमशेदपुर। समन्वय संस्था  के अध्यक्ष बिश्वनाथ सरकार  ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र भेजा है। इसमें फैलते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जमशेदपुर में 14 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की अपील की गई है। उनका कहना है कि पूर्वी सिंहभूम खासकर जमशेदपुर में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है।

हर दिन मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में भी बेड की कमी हो गई है। टेस्टिंग व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है इसलिए शहर में लॉकडाउन जरूरी है। हालांकि समन्वय ने पहले लॉकडाउन की मांग की थी तो कई व्यवसासियों एवं आम जनता ने भी  इसका विरोध किया था। तब सहमति बनी थी कि सभी व्यवसायी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करेंगे लेकेन कोई भी इस पर अमल नहीं कर रहा है।