झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जैसा जीते, वैसा लिखना

जैसा जीते, वैसा लिखना
*******************
अपना अपना सपना देखो
उन सपनों में अपना देखो
तुझे सजन मिलना मुमकिन तब
सदा खोज तू उसे स्वजन में
खोल पंख फिर उड़ो गगन में

अपने अपने फर्ज हमारे
फर्ज सभी हैं कर्ज हमारे
खोजो साथी अपने जैसा
वरना जलते रहो अगन में
खोल पंख फिर उड़ो गगन में

जैसा जीते, वैसा लिखना
जो अन्दर तुम बाहर दिखना
भला जगत का कैसे संभव
वक्त गुजारो इसी मनन में
खोल पंख फिर उड़ो गगन में

जीवन काल हमारा छोटा
वक्त कभी ना करना खोटा
जनम सुमन का इस माटी से
खोना फिर से इसी वतन में
खोल पंख फिर उड़ो गगन में

श्यामल सुमन