झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

जैम @ स्ट्रीट में रतन टाटा के गानों पर कलाकारों ने लहराया तिरंगा कलाकारों ने रोड सेफ्टी,देश भक्ति और कोरोना पर लोगों को किया जागरूक

जैम @ स्ट्रीट में रतन टाटा के गानों पर कलाकारों ने लहराया तिरंगा कलाकारों ने रोड सेफ्टी,देश भक्ति और कोरोना पर लोगों को किया जागरूक

जमशेदपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से शहर में रविवार को आयोजित जैम @ स्ट्रीट में लोगों ने जमकर मौज मस्ती की| जैम @ स्ट्रीट में विशेष रूप से रतन टाटा गीत और पोस्टर छाए रहे| देश में रतन टाटा पर पहली बार बनाई गई वीडियो एल्बम पर कलाकारों ने तिरंगा के साथ नृत्य किया| इसके अलावे रोड सेफ्टी, देश भक्ति गीत और कोरोना जागरूकता पर कलाकारों ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया इस अवसर पर रतन टाटा के गाना से चर्चित हुए गायक अजीत अमन ने देश भक्ति और रतन टाटा गीत पर लोगों को झुमाया इस अवसर पर ‘कला संगम कला मंच ‘और उदय मूवीज के कलाकारों ने एक साथ एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी| गायक अजीत अमन ने बताया की रतन टाटा और देश भक्ति गीतों पर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई नृत्य को लोगों ने खूब सराहा
नृत्य करने वाले कलाकारों में कोरियोग्राफर सुपर बब्लू, रवि लामाय, सुदर्शन, गौतम लोहार,अनादी, रमेश, मनोहर, बब्लू, अरमान, चंदन, आलिशा, रोहित, प्रसाद आदि शामिल थे इसके अलावे उदय साहू, मनोज पांडे, असीम पोदार, मनोज श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभाई|

– 3 मार्च संस्थापक दिवस पर जल्द वीडियो एलबम होगा लौंच

गायक अजीत अमन ने बताया की उनकी पूरी टीम आगामी 3 मार्च को होने वाले संस्थापक दिवस को लेकर एक नया वीडियो एल्बम बना रहे है| जिसे संस्थापक दिवस के एक सप्ताह पहले लौंच किया जाएगा| उन्होंने बताया की उनकी टीम रतन टाटा और जमशेदपुर पर दो वीडियो एलबम बना चुके है|उन्होंने बताया की इस बार संस्थापक दिवस में पिछले दोनों वीडियो एल्बम से अलग होगी|