झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक चौधरी ने चाकुलिया में  बैठक की

पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक चौधरी ने चाकुलिया में  बैठक की

जमशेदपुर  पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी 7 फरवरी को बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में संपन्न होगा. अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अशोक चौधरी रविवार की दोपहर चाकुलिया पहुंचे और वहां के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में समाज के सदस्यों के साथ बैठक की. उन्होंने वोटरों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि चूंकि मैं नेता नहीं  इसलिये मुझे झूठे वादे करने नहीं आते. मैं काम पर विश्वास रखता हूं, काम करके दिखाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार किसी चुनाव में प्रत्याशी बना हूं. ना किसी संस्था में दायित्व पर हूं और ना ही कभी पहले रहा हूं. यदि सभी का साथ मिलेगा, तो मारवाड़ी समाज को एक सूत्र में पिरोने का काम करुंगा.
ज्ञात हो चाकुलिया में 35 वोटर हैं. अशोक चौधरी ने वोटरों से कहा कि उन्हें अपना समर्थन देकर अध्यक्ष निर्वाचित करें. अध्यक्ष बनकर वे समाज की उम्मीदों और विश्वास पर खरा उतरेंगे. सभी के साथ मिल बैठकर कार्य की योजना बनाएंगे. वे कमजोर वर्ग के बच्चों के विवाह में आर्थिक मदद एवं रोजगार के लिये विशेष प्रयास करेंगे. उपस्थित वोटरों ने उन पर आस्था और विश्वास जताते हुए समर्थन देने का भरोसा दिया.

बैठक में दुर्गा प्रसाद लोधा, राम अवतार सुरेका , रामवतार बाकरेवाल, गणेश प्रसाद रुंगटा, ब्रह्मदत्त अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, संजय कुमार लोधा, सुभाष कुमार लोधा, आलोक कुमार लोधा, पवन कुमार गोयनका, दुर्गा प्रसाद शर्मा, अनूप केड़िया, अमित भारतीय, पप्पू लोधा, नीलू खंडेलवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री दीपक पारीक, बजरंगलाल अग्रवाल, साकची शाखा के महामंत्री सुरेश कांवटिया, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, दीपचंद अग्रवाल, विमल कुमार लोधा, प्रदीप अग्रवाल, रवि झुनझुनवाला आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे.