झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इंटरनेशनल रेस वाक में शामिल होंगे मंत्री बन्ना गुप्ता और मिथिलेश ठाकुर तेरह-चौदह फरवरी को रांची में होनी है अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप 2021

रांची : तेरह- चौदह फरवरी को रांची में नेशनल, इंटरनेशनल रेस वॉकरों का जमावड़ा लगेगा. मोरहाबादी में आयोजित होनेवाली आठवीं नेशनल और चौथी इंटरनेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप 2021 की तैयारी पूरी कर ली है

मंत्री बन्ना गुप्ता और मिथिलेश कुमार ठाकुर भी इस आयोजन में शामिल होंगे चौदह फरवरी को आयोजित होने वाली पचास किलोमीटर वाकिंग रेस को बन्ना गुप्ता फ्लैग ऑफ करेंग

*पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच कैसी है स्थिति?*

पूर्वी लद्दाख में पैंगोग झील के उत्तरी और दक्षिणी छोर पर तैनात भारत और चीन के सैनिकों ने व्‍यवस्थित तरीके से पीछे हटाना शुरू कर दिया है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी। फिलहाल भारत ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। भारत और चीन के बीच कैसी स्थिति है इस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुरुवार को राज्यसभा में बोलेंगे।

*आईटी मंत्रालय ने ट्विटर अधिकारियों से जताई नाराजगी *

*भारत सरकार ने ट्विटर से किसान आंदोलन को लेकर हिंसा भड़काने वाले ट्विटर हैंडल्स पर कार्रवाई की मांग की है। आईटी मंत्रालय के सचिव ने बुधवार को ट्विटर के अधिकारियों से मामले को लेकर बैठक की है। मंत्रालय के सचिव ने ‘फार्मर जेनोसाइड’ जैसे हैशटैग के साथ किए ट्वीट को लेकर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा है कि देश के कानून का सम्मान ट्विटर करे।*

*मिजोरम के चंफई में 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके*

*मिजोरम में भारत म्यांमार सीमा पर स्थित चंफई जिले में बुधवार रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फ़ॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 मापी गई है। भूकंप से जानमाल के किसी नुकसान की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। मिजोरम के इस इलाके में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।

*सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में एनसीबी की चार्जशीट की तैयारी रिया चक्रवर्ती शौविक पर फिर खतरा

*सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आखिरकार अपनी चार्जशीट दायर करने जा रही है। एनसीबी अपनी पहली चार्जशीट में उन लोगों का नाम डालेगी जिन्हें सबसे शुरू में गिरफ्तार किया गया था सबसे पहले सितंबर -अक्टूबर के महीन में सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा और कुक दीपेश सावंत की गिरफ्तारी की गई।*

*ऑस्ट्रेलिया ने की सुनामी की पुष्टि, इन देशों में भी अलर्ट*

ऑस्ट्रेलियाई मौसम एजेंसी ने दक्ष‍िण प्रशांत महासागर में 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण सुनामी आने के खबर की पुष्टि की है। ऑस्ट्रेलिया में सुनामी को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड, न्यू कैलेडोनिया, वनुआतू, फिजी और अन्य प्रशांत द्वीप के लिए भी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।*

*दीप सिद्धू ने पुलिस पूछताछ में किया खुलासा; कहा- अचानक*

*26 जनवरी के दिन किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू ने पुलिस को बताया कि वह हिंसा के बाद इसलिए छुप गया था क्योंकि उसकी जान को खतरा था। उसने कहा कि उसे इस बात का डर था कि किसान नेता इस हिंसा का ठीकरा उसके सर फोड़ देंगे और फिर उसे मार दिया जाएगा। बुधवार को दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी।*

*ट्विटर ने नहीं माना आदेश तो गिरफ्तार हो सकते हैं उच्च अधिकारी*

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के खिलाफ अब भारत सरकार सख्त कार्रवाई कर सकती है। किसान आंदोलन को लेकर ट्विटर से सरकार ने भड़काऊ सामग्री वाले अकाउंट्स को सेंसर करने की मांग की थी। जिसमें ट्विटर की लापरवाही करने पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि ऐसे अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई पर किसी भी तरह की समझौता नहीं किया जाएगा।*

*टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस*

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर से सांसद महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में सोमवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सीजेआई को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया गया है। इस पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा है कि वह कार्रवाई की धमकियों से चुप नहीं रहेंगी।

*फास्टैग वाॅलेट में न्यूनतम बैलेंस रखने की जरूरत हुई समाप्त*

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई ने फास्टैग वॉलेट में न्यूनतम राशि को बनाए रखने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है। एनएचएआई द्वारा जारी एक सूचना में कहा गया है कि फास्टैग वॉलेट में बैलेंस होने के बाद भी पर्याप्त न्यूनतम राशि के नियम के वजह से यात्रियों को टोल प्लाजा पर अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

*सीबीएसई जल्द जारी करेगी सीटीईटी परीक्षा की प्रशन की, जानें कैसे कर सकते हैं डाउनलोड*

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की प्रशन कभी भी जारी कर सकता है। उम्मीद है कि सीबीएसई सीटीएसटी 2021 का प्रशन की कभी भी आउट हो सकता है। प्रशन की जारी होने के बाद उम्मीदवार सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट पर ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई अभी सीटीईटी की प्रोविजनल प्रशन जारी की जाएगी, इस प्रशन पर उम्मीदवार अभी भी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। उसके बाद सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल प्रशन की और मार्च में रिजल्ट जारी किया जाएगा। सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा रविवार 31 जनवरी, 2021 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देशभर के 135 शहरों में आयोजित की गई थी।

सीबीएसई की सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार अपना प्रशन को डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रशन की सिर्फ दो से तीन दिनों के लिए ही जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार को जल्द से जल्द अपना रिजल्ट डाउनलोड करना चाहिए। उम्मीदवार इसके अलावा सीधे इस लिंक https://ctet.nic.in/webinfo/Public/Home.aspx पर क्लिक करके भी अपना प्रशन को डाउनलोड कर सकते हैं।

सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर OMR शीट और सीटीईटी परीक्षा की प्रशन की प्रदर्शित की जाएगी, जिसके लिए वेबसाइट पर एक सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी। उम्मीदवार दिए गए निर्धारित समय में इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

*सीटीईटी परीक्षा 2021 में 22 लाख उम्मीदवार हुए थे शामिल*

बता दें कि जुलाई 2020 में सीटीईटी परीक्षा होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यह परीक्षा 31 जनवरी 2021 को कराया गया था। पहले सत्र के परीक्षा में पांचवी के शिक्षक बनने के लिए अभ्यार्थी शामिल हुए थे। दूसरे सत्र की परीक्षा में छठी से आठवीं तक के लिए अभ्यार्थी शामिल हुए थे।

सीबीएसई के मुताबिक सीटीईटी परीक्षा 2021 में 22 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिसमें पहले सत्र में बारह लाख परीक्षार्थी और दूसरे सत्र में दस लाख परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे।