तुषार एस फिल्म्स की नवीनतम प्रस्तुति मराठी फिल्म-‘इंदु’ को फिल्म की कथावस्तु और मेकिंग की गुणवत्ता के आलोक में एशियन फिल्म फेस्टीवल 2020(लॉस एंजल्स हॉलीवुड) के लिए ऑफिसियल सेलेक्शन कर लिए जाने के बाद अब आशा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 के सेमीफाइनल में भी शामिल कर लिया गया है। कुल पाँच गीतों से सजी इस फिल्म के कला निर्देशक मनोज रंगारी,संपादक वैभव कांवले हैंऔर फिल्म के मुख्य कलाकार-प्रभाकर आवोने,जनार्दन पाटील, संजय जीवने, महेश पातुरकर, वत्सामा पोलकमवार आनवोने, वंदना जीवने, सारंग अभ्यंकर, सचिन गिरी,नवीन दूरगकर, नवोदित सांची जीवने, बाल कलाकार संबोधि गणवीर और अजित आदि हैं।
निर्माता सुभाष रामकृष्ण दूरगकर की इस नवीनतम मराठी फिल्म में कथा पठकथा संवाद व निर्देशन संजीव यशवंत कोलते,गीत संजय जीवने, प्राजक्ता आर खांडेकर, संगीत मोरेश्वर निस्ताने,सुरेंद्र मसराम,श्रीपाद अपराजित एवं छाया चित्रण राज इराणी का है। 80 के दशक में इस मराठी फिल्म के निर्माता सुभाष आर दूरगकर ने एन चंद्रा के साथ मिलकर हिन्दी फीचर फिल्म-‘अंकुश’ का निर्माण किया था।इस फिल्म में नाना पाटेकर की काफी प्रभावशाली भूमिका थी।
सम्बंधित समाचार
संतोष गंगवार को झारखंड राज्य का नया राज्यपाल बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – भरत सिंह
गायक अजीत अमन की गीत मचाएगी धूम, खुला आसमान के चांद’ की शूटिंग हुई पूरी
जमशेदपुर संस्कृति साहित्य एव सामाजिक संस्था परिमल के तत्वधान में आगमी 31 जुलाई को सुरों के बादशाह सीने परशाश्व गायक स्व मोहम्मद रफ़ी को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें सुरों भरे श्रद्धांजलि “तुम मुझे यू ना भुला पाओगे “अर्पित की जाएगी