झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इंटक के प्रदेश सचिव अंबुज कुमार के द्वारा नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया

नगर विकास विभाग झारखंड के सौजन्य से नगर निगम आदित्यपुर क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में बनाए जा रहे पानी टंकी के निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है वार्डों में बनाए जा रहे पानी टंकी निर्माण की जांच के लिए आज एक ज्ञापन इंटक के प्रदेश सचिव अंबुज कुमार के द्वारा नगर आयुक्त को सौंपा गया
ज्ञापन के माध्यम से अंबुज कुमार ने नगर निगम की देखरेख में बन रहे पानी टंकियों में घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत की है साथ ही मुख्य संवेदक जिंदल के द्वारा सभी काम पेटी कांट्रेक्टर को आवंटित कर दिए जाने का शिकायत किया है जिसके कारण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है
अंबुज कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 17 में निर्माणाधीन पानी टंकी के टाई बीम ढलाई में संवेदक द्वारा जंग लगे और पुराने सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा था  जिसके आलोक में अपर सचिव नगर विकास विभाग ने  23 फरवरी 2022 को काम पर रोक लगाने का निर्देश दिया था
इसके बावजूद आज पुनः संवेदक द्वारा नगर निगम के सहयोग से आज काम प्रारंभ कर दिया गया  अंबुज कुमार ने जंग लगे पुराने सरिया को बिना खोले काम प्रारंभ किए जाने पर पुनः आपत्ति दर्ज कराते हुए घटनाक्रम से नगर आयुक्त  गिरजा शंकर प्रसाद को अवगत कराया और साथ ही इस मामले को स्थानीय विधायक  मंत्री चंपई सोरेन  को भी अवगत कराया कांग्रेस नेता अंबुज कुमार के पहल पर  मंत्री चंपई सोरेन  ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत सरायकेला के डीसी  को काम रोकने का निर्देश दिया जिसके आलोक में दोपहर के बाद काम पुनः रोक दिया गया  ज्ञापन समर्पित करने गए कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल को नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद  ने बताया कि जब तक लैब से टेस्ट रिपोर्ट नहीं आ जाती है तब तक संवेदक को काम बंद रखने का निर्देश दिया गया है जंग लगे सरिया को हटाए बिना संवेदक द्वारा काम प्रारंभ किए जाने से स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया है इंटक के प्रदेश सचिव अंबुज कुमार के द्वारा जागृति मैदान को खेल मैदान के रूप में विकसित किए जाने और नगर निगम के कार्यालय को कल्पनापुरी में ही बनाए रखने के लिए एक ज्ञापन नगर आयुक्त  को सौंपा गया

जागृति मैदान के संबंध में नगर आयुक्त  ने बताया कि मामले से नगर विकास विभाग के सेक्रेटरी को अवगत करा दिया गया है  ऊपर से जैसा आदेश आएगा उसके आलोक में निर्णय लिया जाएगा
अगर आदित्यपुर के लोग नहीं चाहते हैं कि वहां नगर निगम के कार्यालय बने तो फिर किसी हाल में वहां कार्यालय नहीं बनेगा और यह फंड वापस हो जाएगा
ज्ञापन समर्पित करने वाले प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से कामगार कांग्रेस के प्रदेश कोऑर्डिनेटर  रामा शंकर पांडेय ,कोल्हान मजदूर संघ के कुणाल राय, मन्नू तिवारी , संदीप प्रधान  ,ओमेंद्र सिंह , दयानंद प्रसाद  रघुनाथ सिंह , सिद्धेश्वर उपाध्याय  ,अखिलेश प्रताप सिंह  , विनोद यादव आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे