

सरायकेला के बीरबास पंचायत के इंफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क लिमिटेड से विस्थापित हुए ग्रामीणों को कंपनी की ओर से नौकरी मुहैया नहीं कराने की मांग को लेकर लोगों ने उपायुक्त से मुलाकात की. कंपनी ने ग्रामीणों
के साथ किए गए एग्रीमेंट को लागू नहीं कर रहा है. इसे लेकर गुरुवार को खरसावां विधायक दशरथ गगराई के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपायुक्त अंजनेयुल दोड्डे से मिलकर कंपनी पर कार्रवाई की मांग की है.


सरायकेला: जिले के बीरबास पंचायत अंतर्गत इंफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क लिमिटेड से विस्थापित हुए ग्रामीणों को कंपनी की ओर से नौकरी मुहैया नहीं कराने की मांग को लेकर लोगों ने उपायुक्त से मुलाकात की. कंपनी ने ग्रामीणों के साथ एग्रीमेंट कर उनके साथ धोखाधड़ी किए जाने के मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने खरसावां विधायक दशरथ गगराई के नेतृत्व में उपायुक्त अंजनेयुल दोड्डे से मिलकर कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त से मिलकर बताया है कि बीरबास पंचायत के इंफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क के तहत उद्योग लगाए जाने से पूर्व ग्रामीणों से एग्रीमेंट के तहत नौकरी मुहैया कराए जाने का करार किया गया था, लेकिन अब कंपनी प्रबंधन एग्रीमेंट को भी दरकिनार कर मनमानी कर रहा है. मौके पर मौजूद विधायक दशरथ गगराई ने विस्थापित और रैयतों के साथ मुलाकात के दौरान उपायुक्त को पूरी स्थिति से अवगत कराया. इधर मामले को लेकर जिले के उपायुक्त ए दोड्डे ने अनुमंडल पदाधिकारी को इंफिनिटी इंडस्ट्रियल पार्क लिमिटेड को नोटिस जारी करते हुए रैयतों के साथ वार्ता किए जाने संबंधित निर्देश दिया है. गौरतलब है कि ग्रामीणों का आरोप है कि इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के बाद प्रबंधन ने रैयतों की जमीन को एक अन्य कंपनी को भी बेच दिया गया है.





सम्बंधित समाचार
गोलमुरी केबुल टाउन स्थित घरों में व्यक्तिगत बिजली कनेक्शन दिलवाने के लिए क्षेत्र के विधायक सरयू राय की पहल सार्थक पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी राजनीति करने से बचे- कैलाश झा भाजमो गोलुमरी मंडल अध्यक्ष
उलीडीह थाने से मात्र 300 मीटर की दूरी पर डिमना मेन रोड से टाटा एस गाड़ी हुई चोरी मानगो में अपराध बेकाबू हो गया हैं == विकास सिंह
सोशल मीडिया की ताकत सात वर्षीय खुशवंत की आँखों के ऑपरेशन के लिए जुटे लगभग 2 लाख रुपये, भाजपा नेता दिनेश कुमार ने की थी अपील