झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

इक्कीस दिनों में शुगर और तनाव समाप्त किया जा सकता है सेमिनार के लिए 9769117747 नंबर में रजिस्ट्रेशन कराये जा सकते हैं आज रात तक रजिस्ट्रेशन कराने में पन्द्रह सौ रुपए जीएसटी अठारह प्रतिशत के साथ शुल्क लगेंगे- डॉ नंदिता शाह

जमशेदपुर- शरण संस्था के बैनर तले छब्बीस नवंबर को नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल बिष्टुपुर में एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा उक्त जानकारी बिष्टुपुर के नटराज होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वेस्ट-सेलर पुस्तक*रिवर्सिंग डायबिटीज*की लेखिका डॉ नंदिता शाह ने दी उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पहली बार यह सेमिनार जमशेदपुर में आयोजित की जा रही है सेमिनार में विभिन्न बीमारियों को खान पान के माध्यम से कैसे कंट्रोल करने की जानकारी दी जायेगी उन्होंने कहा कि इक्कीस दिनों में शुगर और तनाव समाप्त हो सकता है उन्होंने कहा कि सेमिनार में शामिल होकर इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता डॉ शाह ने कहा कि यह कार्यक्रम वैज्ञानिक प्रमाणों पर आधारित है इस कार्यक्रम में बताए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के बाद अधिकतर लोगों ने सभी दवाएं कम कर दी है या बंद कर दी है डॉ शाह इस सेमिनार में खान-पान के साथ रहन- सहन और जीवन शैली में बदलाव पर जोर देती है आप लोगों को भी इन दोनों रोगों से मुक्ति पानी है तो आप इस सेमिनार के लिए 9769117747 नंबर में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं डॉ शाह ने बताया कि आज रात तक रजिस्ट्रेशन कराने में पन्द्रह सौ रुपए जीएसटी अठारह प्रतिशत के साथ शुल्क लगेगा और कल से रजिस्ट्रेशन कराने पर दो हजार रुपए जीएसटी के साथ शुल्क जमा करने होंगे इस संवाददाता सम्मेलन में शरण संस्था के वंदना, दीपक और दर्शाना मौजूद थीं