झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बोड़ाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने दिशा की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कंकादासा का किया निरीक्षण

बोड़ाम प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने दिशा की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कंकादासा का किया निरीक्षण

बोड़ाम प्रखण्ड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कंकादासा का दिशा की बैठक में 22.11.2022 को प्रस्ताव आया था कि उ0प्रा0वि0 कंकादासा में एक बालक एवं एक हजार बालिका शौचालय है। वृहद मरम्मति की आवश्यकता है, दीवार एवं फर्श में मरम्मति की आवश्यकता है, विद्यालय में पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया है । यह उ0प्रा0वि0 चिमटी मैनरोड से आठ कि0मी0 घने जंगल के अन्दर है। इस क्रम में विद्यालय का निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता, प्रखड समन्वयक, पंचायत राज, ग्राम पंचायत के मुखिया, जल एवं स्वच्छता विभाग के एस0एम, शिक्षा विभाग के सीआरपी, ग्राम रोजगार सेवक दल द्वारा किया गया।
निरीक्षण के क्रम में वर्ग एक से पांच तक पन्द्रह बच्चे नामांकन रजिस्टर में अंकित मिले। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय के बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है प्रखण्ड में उन सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाया जायेगा। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि पन्द्रहवें वित्त आयोग मुखिया फण्ड से शौचालय मरम्मतीकरण, विद्यालय में पानी का कनेक्शन, दीवार एवं फर्श का मरम्मतीकरण की जायेगी
निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नाजिया आफरज के साथ प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद रामधन हाँसदा, सहायक अभियंता सुमित कुमार, कनीय अभिंयता सुजित राणा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि विभिषण गोप, एस0एम0, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि मनोरंजन महतो, सीआरपी, मुखिया, सुकान्ती किस्कू, पंचायत सचिव, किरन महतो, ग्राम रोजगार सेवक भागीरथ महतो उपस्थित हुए।
*=============================*
*=============================*
अवर प्रादेशिक नियोजनालय गोलमुरी जमशेदपुर में भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया

इस भर्ती कैम्प में M/s Stream Digital Services Mango, Jamshedpur के लिए C.S.A पद हेतु बारहवीं उत्तीर्ण एवं M/s. Bhive Design Pvt Ltd ,Namkum Industrial Area, Namkum, Ranchi के लिए Design Engineer पदों के विरुद्ध B. Tech (Electrical/Electronics/Computer Science), MSc (Physics & Mathematics) & BSc (Electronic) शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक हेतु भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया।
इस भर्ती कैम्प में कुल एक सौ अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिसमें M/s Stream Digital Services Mango, Jamshedpur द्वारा कुल 23 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं M/s. Bhive Design Pvt Ltd ,Namkum Industrial Area, Namkum, Ranchi द्वारा कुल 11 अभ्यर्थी का Short list किया गया।
इस भर्ती कैम्प का सफल संचालन प्रियंका भारती नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय गोलमुरी जमशेदपुर एवं कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा किया गया।
*=============================*