झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हथियार की नोंक पर व्यवसायी को बंधक बनाकर लूटपाट

हथियार की नोंक पर व्यवसायी को बंधक बनाकर लूटपाट

देवघर में हथियार की नोंक पर व्यवसायी को बंधक बनाकर लूटपाट हुई है. सारठ थाना क्षेत्र के फर्नीचर व्यवसायी से लूट हुई है. दुकान में लूटपाट की इस घटना को लेकर इलाके के व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है.
देवघरः जिला में सारठ थाना क्षेत्र के मेन चौक स्थित फर्नीचर व्यवसायी के यहां हथियार के दम पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इस वारदात से पूरा परिवार दहशत में है, साथ ही सारठ के व्यवसायियों ने स्थानीय पुलिस के प्रति रोष जताया है.
देवघर में आए दिन अपराधी लूट और चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं. इस वजह से यहां की जनता दहशत के माहौल में जीने पर विवश है. ताजा मामला देवघर के सारठ मेन चौक का है. जहां सोमवार देर रात चौक स्थित फर्नीचर की दुकान में हथियार से लैस तीन अपराधियों ने रिवॉल्वर सटाकर आभूषण सहित नकदी की लूट ली. घटना रात 2 बजे की बताई जा रही है. भुक्तभोगी सचिदानंद झा ने बताया कि वह अपनी दुकान को रोज की तरह दुकान बंद कर खाना खाकर सोए थे. अचानक रात के करीब 2 बजे नकाबपोश तीन अपराधी हथियार से लैस होकर दुकान में दाखिल हुए. जिसमें से एक अपराधी ने उनके सीने में बंदूक सटा दिया और दूसरे ने बोला कि पैसा कहां है, चाबी दो. इसी में एक अपराधी लगातार उसे मारने की धमकी दे रहा था.
चाबी मिलने पर एक अपराधी अलमीरा खोलकर उसमें रखे 95 हजार कैश, एक अगूंठी और हाथों में पहनी दो अगूंठी भी खुलवा लिया. इसके बाद दुकान के गल्ले में रखे 4-5 हजार नकदी भी ले लिया. इतना ही नहीं हथियारबंद अपराधी जाते-जाते दो मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए. घटना के वक्त बारिश भी हो रही थी, तीनों अपराधी दुकान में रहकर लगभग आधे घंटे तक लूटपाट करते रहे.
डकैती की घटना को लेकर बताया कि अपराधी सीढ़ी के रास्ते दुकान में घुसने से पूर्व सीसीटीवी कैमरे में प्लास्टिक डाल दिया और सीसीटीवी ड्राइव भी खोल कर ले गए. इस घटना की सूचना देर रात आसपास के लोगों को हुई. जिसके बाद पीड़ित ने थाना पहुंचकर सारठ थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी. शिकायत मिलने पर सारठ थाना प्रभारी शैलेष कुमार, जेएसआई सफरुद्दीन सहित पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों से पूछताछ किया है.