झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हमें तोता बनाना है?

हमें तोता बनाना है?
***************
कभी खोता में जाना है, कभी गोता लगाना है
तेरी मर्जी क्यों पिंजड़े का, हमें तोता बनाना है

तेरी है रात पूनम की, अमावस भी तो आएगी
तुम्हारे दर्प के दीपक को, मिलकर के बुझाना है

मिली ताकत तुझे उसको, पचाना सीख लो प्यारे
वगरना देश भारत से, सिकन्दर को भगाना है

यही इतिहास कहता कि, तुझे है प्यार लाशों से
बनोगे लाश इक दिन तुम, तुझे ये सच सुनाना है

सभी को हक सुमन बोलें, उसे तुम बात कहने दो
डरे तुम जिन सवालों से, उसे फिर से उठाना है

श्यामल सुमन