झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिजली बोर्ड ने पटमदा, बोडाम, चांडिल क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए बोड़ाम और पटमदा प्रखंड में बिजली आपूर्ति को बन्द किया है

बिजली बोर्ड ने पटमदा, बोडाम, चांडिल क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए बोड़ाम और पटमदा प्रखंड में बिजली आपूर्ति को बन्द किया है। बिजली बोर्ड के पदाधिकारियों ने बताया कि बारिश और हवा की रफ्तार धीमी होने पर बिजली बोर्ड द्वारा पटमदा और बोड़ाम क्षेत्र में बिजली सेवा फिर से बहाल कर दी जाएगी।

भारी बारिश और हवा के कारण गोलमुरी ग्रिड और जेम्को चौक के पास 33 केवी बिरसानगर और जुगसलाई फीडर खराब हो गया है। मरम्मती का काम चल रहा है लेकिन भारी बारिश के कारण फिलहाल काम प्रभावित है।
भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ों की शाखाएं बिजली के बुनियादी ढांचे के ऊपर गिर गईं जिससे नुकसान पहुंचा है, इसे देखते हुए आजादनगर और जवाहर नगर क्षेत्र में बिजली कटौती की गई।
*नोट- बिजली विभाग से सम्बन्धित किसी समस्या को जिला प्रशासन के संज्ञान में लाने हेतु निम्न फोन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है-*

1. विद्युत प्रमंडल, जमशेदपुर 9431135915

2. विद्युत प्रमंडल, घाटशिला 9431135917

3. विद्युत प्रमंडल, मानगो 9431135905
*======================**********=====================***
*यास चक्रवात तूफान के शुरुआती प्रभाव के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह बिजली के पोल पर पेड़ गिरने तथा तेज हवा के कारण भी पेड़ गिरने के कारण बिजली व्यवस्था बाधित हुई है । जिलेवासियों से अनुरोध है कि घर से बाहर नहीं निकलें, किसी भी परिस्थिति में बिजली के पोल और किसी पेड़ के नजदीक नहीं जाएं। जिला प्रशासन समस्त जिलेवासियों की सुरक्षा को लेकर सजग है, जनसाधारण से भी सहयोग अपेक्षित है।*
*======================***