झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हजारीबाग में दो बच्चे जिंदा जले, पुआल में खेलते समय हुआ हादसा

हजारीबाग में दो बच्चे जिंदा जले, पुआल में खेलते समय हुआ हादसा
हजारीबाग के बरकट्ठा में दो बच्चे जिंदा जल गए हैं. दोनों घर में रखे पुआल में खेल रहे थे. इसी दौरान पुआल में आग लग गई और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना से इलाके में शोक की लहर है.

हजारीबाग: जिला के बरकट्ठा प्रखंड के चेचकपी में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना घटी. जहां एक घर में रखे पुआल में आग लग गई और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में महज चार साल की साक्षी कुमारी और तीन साल के अविनाश कुमार की मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है.
जानाकारी के अनुसार, दोनों बच्चे पुआल में खेल रहे थे. इसी दौरान अचनाक पुआल में आग लग गई और पूरे इलाकें में अफरा तफरी का माहौल हो गया. आग की लपटों को देख गांव के मुखिया प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया. जब तक आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका, तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों बच्चे दम तोड़ चुके थे. इस घटना से इलाके में मातम का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. आस-पास के लोग परिजनों को ढाढस बंधाने की कोशिश कर रहे हैं.
घटना की सूचना पाकर जिप सदस्य कुमकुम देवी और सांसद प्रतिनिधि केदार साव घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढाढस बंधाया. जिप सदस्य कुमकुम देवी ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहयोग भी किया. इधर घटना की सूचना पाकर बरकट्ठा पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों का शव परिजनों को सुपुर्द दिया गया. वहीं, आग लगने का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.