हिंदु नववर्ष यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हिंदु जन जागरण मंच ने की बैठक. कल एग्रिको से निकलनेवाली यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा संभालेंगे 200 सनातनी युवा.
जमशेदपुर – एग्रिको गोलचक्कर से निकलने वाली हिंदु नववर्ष यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए हिंदु जन जागरण मंच की अहम बैठक बारीडीह में संपन्न हुई. बैठक में बताया गया की यात्रा के सफल संचालन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा चुकी है. निर्धारित रूट एवं जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मापदंड को पालन करते हुए धार्मिक भाव एवं शिष्टाचार के साथ यह भव्य शोभा यात्रा को निकाला जायेगा. इस यात्रा में शामिल होने वाले सनातनी माताओं, बहनों, वरिष्ठ जनों की सुरक्षा के लिए मंच के 200 युवा मोर्चा संभालेंगे और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर विधि वत इस यात्रा को अपने गंतव्य तक पहुँचने में सहयोग करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से मंच के प्रमुख अमित शर्मा, दुर्गा राव, शुभम विश्वकर्मा, सुमित साव, रचित जयसवाल, भूपेश सिंह, बबलू झा, कमल किशोर, संजीव कामंत सहित अन्य उपस्थित थे.
सम्बंधित समाचार
भाजमो मानगो मंडल ने मानगो गुरूद्वारा स्कूल स्थित शहिद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया
हिंदु नववर्ष यात्रा 21 मार्च 2023 के सफल आयोजन के संबंध में हिंदु जन जागरण मंच की महत्वपूर्ण बैठक बर्मामाइंस शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई
बारिश के बाद उलीडीह का देशबंधु लाइन, नित्यानंद कॉलोनी सहित अन्य इलाका हुआ जलमग्न