झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हेमंत सोरेन और रघुवर दास को सम्मन करे ईडी दोनों के कार्यकाल में हुए हैं घोटाले: सरयू राय

हेमंत सोरेन और रघुवर दास को सम्मन करे ईडी दोनों के कार्यकाल में हुए हैं घोटाले: सरयू राय

विधायक सरयू राय ने अवैध माइनिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और मौजूदा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सम्मन जारी करने की ईडी से मांग की है. उन्होंने कहा है कि खनन विभाग सीएम के पास ही होने की वजह से इनकी भी जिम्मेदारी बनती है.
रांचीः सीनियर आईएएस पूजा सिंघल से जुड़े मनरेगा घोटाला और मनी लाउंड्रिंग मामले में 6 मई 2022 को ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद आए दिन नये खुलासे हो रहे हैं. साहिबगंज के बड़हरवा थाने में पंकज मिश्रा समेत अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच के दौरान ईडी ने एक हजार करोड़ से ज्यादा की अवैध माइनिंग की बात कहकर खलबली मचा दी है. फिलहाल अवैध खनन और मनी लाउंड्रिंग मामले में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश सलाखों के पीछे हैं. जांच अभी भी चल रही है. हर दिन अनुमान लगाया जाता है कि अब ईडी की रडार पर कौन आने वाला है.
इस बीच पूर्वी सिंहभूम से निर्दलीय विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय ने ट्वीट कर ईडी से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को सम्मन करने की मांग कर दी है. उन्होंने लिखा है कि दोनों से पूछताछ की जानी चाहिए सरयू राय ने लिखा है कि अवैध वसूली में प्रेम प्रकाश दोनों का एजेंट है. कोर्ट में ईडी के आरोप पत्र के अनुसार 2015-19 के बीच 237 रेक और 2020-22 के बीच 117 रेक खनिज की बिना चालान ढुलाई हुई है. दो दिन पहले भी सरयू राय ने एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि पंकज मिश्रा पर 1000 करोड़ का चार्जशीट राजनीतिक भ्रष्टाचार का पुख्ता दस्तावेज है. 2015 से भ्रष्टाचार, लूट की धुरी बने किरदार जेल के भीतर और बाहर अपनी चमड़ी बचाने आका की उधेड़ने के लिए सरकारी गवाह बनने की सोच में हैं. पूर्व और वर्तमान राजनीतिक हस्तियों के लिए गर्दिश के दिन संभावित हैं
अब सवाल है कि एक तरफ मुख्य विपक्षी दल भाजपा के नेता ईडी के खुलासे के बाद वर्तमान सरकार को घेर रहे हैं तो दूसरी तरफ सरयू राय पूरे घोटाले को साल 2015 से जोड़कर क्यों देख रहे हैं. इस मसले पर झारखण्ड वाणी संवाददाता ने सरयू राय से बातचीत की. उनसे पूछा गया कि जब ईडी ने चार्जशीट में वर्तमान मुख्यंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नाम का जिक्र किया ही नहीं है तो फिर आप दोनों से पूछताछ पर क्यों जोर दे रहे हैं. जवाब में सरयू राय ने कहा कि खुद ईडी ने कहा है कि 1000 करोड़ से ज्यादा की अवैध माइनिंग हुई है. यह सिलसिला साल 2015 से चल रहा है. जाहिर है जब वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास खनन मंत्रालय था और रहा है तो फिर इनकी जवाबदेही कैसे नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस एक एजेंट की गिरफ्तारी हुई है, उसके करीबी पुनीत भार्गव के नाम से रजिस्टर्ड इनोवा गाड़ी का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास कैसे इस्तेमाल कर रहे थे. इसलिए जरूरी है कि दोनों से ईडी को पूछताछ करना चाहिए.
इस गंभीर मसले पर मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के नेताओं ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. वहीं झामुमो नेता मनोज पांडेय ने कहा कि अब सरयू राय जी को कौन सा दिव्य ज्ञान आया है, यह तो वही जानें. लेकिन एक अनुभवी विधायक के नाते उन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर हल्की बातें नहीं करनी चाहिए. जहां तक पूर्ववर्ती रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार की बात है तो सारी बातें जनता की अदालत में हैं. उसी का खामियाजा भी उन्हें 2019 के चुनाव में भुगतना पड़ा था.
जानकार सूत्रों के अनुसार अवैध खनन मामले में ईडी की ओर से पूरे देश में 47 जगहों पर सर्च अभियान चलाया जा चुका है. इस मामले में 5.34 करोड़ रू जब्त किये गये हैं. बैंक खातों में जमा कुल 13.32 करोड़ रू फ्रीज किये गये हैं. इसके अलावा एक इनलैंड वेसेल, पांच स्टोन क्रेशर, दो हाईवा ट्रक, दो एके-47 समेत कई दस्तावेज जब्त किये जा चुके हैं.इस मामले में 19 जुलाई को पंकज मिश्रा, 8 अगस्त को बच्चू यादव और 25 अगस्त को प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया गया था. तब से सभी न्यायिक हिरासत में हैं.