झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हाथी का आतंकः पत्ता तोड़ने गई वृद्ध महिला को कुचलकर मारा

हाथी का आतंकः पत्ता तोड़ने गई वृद्ध महिला को कुचलकर मारा

दुमका के गोपीकांदर में शुक्रवार को एक वृद्ध महिला को एक जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. पत्ता तोड़ने गांव की वो महिलाओं के साथ जंगल गई हुई थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
दुमकाः जिला में जंगली हाथी ग्रामीणों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. ताजा मामला गोपीकांदर थाना क्षेत्र के चिरुडीह गांव का है. जहां साठ वर्षीय नाचोन मुर्मू को शुक्रवार को एक जंगली हाथी ने कुचलकर जान से मार डाला. घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम और पुलिस चिरुडीह गांव पहुंची. पहाड़ के ऊपर से शव उतारने में उन्हें काफी मशक्कत करना पड़ा. दुमका में एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है
केंदू पत्ता तोड़ने प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी नाचोन मुर्मू बाकी महिलाओं के साथ जंगल गई थी. वहीं एक जंगली हाथी विचरण कर रहा था. हाथी ने अचानक नाचोन पर हमला कर दिया. बाकी महिलाएं जान बचाकर भाग निकली, नाचोन को हाथी ने अपने चपेट में ले लिया और कुचलकर मार डाला.
वन विभाग के पदाधिकारियों ने नाचोन मुर्मू के आश्रितों को तत्काल पच्चीस हजार रुपया सहयोग राशि दी. टीम के वनरक्षी ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि किसी भी परिस्थिति में हाथी के पास नहीं जाए, उसके ऊपर पत्थर, जलता हुआ टायर नहीं फेंकें और हाथी को सुरक्षित निकलने का रास्ता दें. काठीकुंड के वन क्षेत्र पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि हाथी की ओर से किसी भी तरह की जान-माल की क्षति होने पर उचित मुआवजा वन विभाग की ओर से दिया जाएगा.