झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने शपथ ली चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई

हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने शपथ ली चीफ जस्टिस ने शपथ दिलाई

झारखंड हाई कोर्ट परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ. इसमें मंगलवार को न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.
रांचीः न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने मंगलवार को झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य नयायाधीश डॉ. रवि रंजन ने उन्हें शपथ दिलाई. इसी के साथ हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर बीस हो गई है.
इससे पहले शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने राष्ट्रपति भवन से जारी किए गए नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा. इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने शपथ दिलाई. नए न्यायाधीश का कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीश ने उत्साह से स्वागत किया शुभकामनाएं दीं न्यायाधीश सुभाष चंद्र ने कार्यभार भी संभाल लिया. शपथ लेने के बाद न्यायाधीश सुभाष चंद्र अदालत में बैठे और मामले की सुनवाई शुरू की.
मंगलवार को झारखंड हाईकोर्ट परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. सादे समारोह में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड हाईकोर्ट के सभी न्यायाधीश एवं उनके परिवार के लोग शामिल हुए. शपथ ले रहे न्यायाधीश के परिवार के साथ कुछ अतिथि भी कार्यक्रम में शामिल हुए. झारखंड हाईकोर्ट के महाधिवक्ता सहित वरीय अधिवक्ता एवं गणमान्य अधिवक्ता भी सीमित संख्या में समारोह में शामिल हुए.
बता दें कि जस्टिस सुभाष चंद्र इलाहाबाद हाई कोर्ट में बतौर न्यायाधीश नियुक्त थे. बाद में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके स्थानांतरण की अनुशंसा की. सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने अपनी सहमति देते हुए स्थानांतरण के लिए राष्ट्रपति कार्यालय भेजा. राष्ट्रपति के आदेश से जस्टिस सुभाष चंद्र का स्थानांतरण झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में किया गया. इनके न्यायाधीश पद की शपथ लेने के बाद झारखंड हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर बीस हो गई है, जो झारखंड हाईकोर्ट के लिए स्वीकृत पदों से पांच कम है.
इससे पहले झारखंड हाईकोर्ट में नवनियुक्त चार न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी, अंबुज नाथ, नवनीत कुमार और संजय प्रसाद ने आठ अक्टूबर को शपथ ली थी. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य नयायाधीश डॉक्टर रवि रंजन ने चारों न्यायाधीश को बारी-बारी से शपथ दिलाई थी.