झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से मिले जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत छोटागोविंदपुर में चल रहे सड़क निर्माण में अतिआवश्यक योजनाओं को सम्मिलित करने की मांग की

ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से मिले जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत छोटा गोविंदपुर में चल रहे सड़क निर्माण में अतिआवश्यक योजनाओं को सम्मिलित करने की मांग की

जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत छोटा गोविंदपुर में ग्रामीण विकास विभाग कार्य प्रमंडल द्वारा चल रहे सड़क निर्माण कार्य में कुछ अति आवश्यक सड़कों को योजना में सम्मिलित करने की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य डॉक्टर परितोष सिंह आज कार्यपालक अभियंता राजेश रजक से मुलाकात कर चल रहे कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ अन्य कुछ महत्वपूर्ण सड़कों एवं नालों के निर्माण की मांग की जो अग्रलिख्त है।

1. योजना के डीपीआर के अनुसार चांदनी चौक से लेकर विवेक विद्यालय स्कूल तक सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर है विवेक विद्यालय प्लस टू स्कूल होने के साथ-साथ घनी आबादी से घिरा है,इस सड़क की चौड़ाई कम से कम 5 मीटर की जाए।

2. गोविंदपुर मुख्य सड़क राधे श्याम सिंह के दुकान से राम मंदिर तक सड़क के एक ओर लगभग 700 मीटर लंबाई नाले की अति आवश्यकता है

3. गोविंदपुर हाट बाजार के समीप 100 मीटर सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है।

4.भोला बगान से विवेक विद्यालय तक आने वाली सड़क का निर्माण करवाया जाए।कार्यपालक अभियंता के द्वारा इन समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया गया