झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण जनप्रतिनिधि कर रहे हैं लोगों को जागरूक

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण जनप्रतिनिधि कर रहे हैं लोगों को जागरूक

पूर्वी सिंहभूम जिला के शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं. संक्रमण की खतरा को देखते हुए जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि लोग सतर्क होकर बाहर निकलें.
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हैं. संक्रमण की बढ़ते खतरा को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधि माइकिंग सिस्टम के साथ घूम-घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि लोग घर से बाहर निकले तो सतर्क रहें. पंचायत प्रतिनिधि कहते हैं कि ग्रामीण इलाके में संक्रमण का फैलाव नहीं हो, इसको लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
जिला प्रशासन ने संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए लोगों को घरों में रहने की अपील की है. वहीं जमशेदपुर से सटे ग्राम पंचायत इलाके में संक्रमण फैलता जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से संक्रमितों के घर के बाहर कंटेंमेंट एरिया का बोर्ड लगाया गया है, ताकि वह घरों से बाहर नहीं निकलें. कंटेंमेंट एरिया में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बागबेड़ा क्षेत्र के जिला पार्षद किशोर यादव बताते हैं कि क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इसको लेकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में माइकिंग सिस्टम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि मास्क के साथ साथ सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें. कोरोना के दूसरे चरण में राज्य के रांची और जमशेदपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं. इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं.