झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गोलमुरी केबुल टाउन स्वामी लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर में चौबीस घंटे की अष्ठीजाम पुजा आज हवन एवं आरती के साथ सम्पन्न हुई

गोलमुरी केबुल टाउन स्वामी लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर में चौबीस घंटे की अष्ठीजाम पुजा आज हवन एवं आरती के साथ सम्पन्न हुई. इस अवसर पर बिड़ला मंदिर में आयोजित महाप्रसाद कार्यक्रम में 800 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

जमशेदपुर- केबुल टाउन स्थित निर्माणाधीन स्वामी लक्ष्मीनारायण बिड़ला मंदिर में चौबीस घंटे के अष्ठीजाम पुजा का आज दोपहर दो बजे हवन पुजन एवं आरती के बाद समापन हो गया. कल प्रातः 11:00 बजे से पुजा प्रारंभ हुई थी जिसमें चौबीस घंटे तक हरे राम हरे कृष्णा का अष्ठीजाम हुआ. अष्ठीजाम पूजा के उपरांत भगवान विष्णु के 11,000 मंत्रो के साथ हवन हुआ एवं 11 आरती गायी गई. पुरे विधि-विधान के साथ पुरोहित विनोद पांडेय, धनजी पांडेय ने पुजन कार्य संपन्न कराया. अष्ठीजाम पुजा में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय सहित अन्य कई गणमान्य लोग शामिल हुए
इस अवसर पर आज मंदिर परिसर में महाभोग का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 800 से अधिक श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर भोग ग्रहण किया.
इस दौरान मुख्य रूप से भारतीय जनतंत्र मोर्चा केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, मनोज सिंह उज्जैन, कुलविंदर सिंह पुन्न, हरे राम सिंह, एम चंद्रशेखर राव, विकास गुप्ता, राजेश कुमार, असीम पाठक, धर्मेंद्र प्रसाद, सुधीर सिंह, राजेश प्रसाद, मंजु सिंह, प्रकाश कोया, अनिकेत सावरकर, कैलाश झा, साकेत भारद्वाज, टी एन शर्मा, एम के मिश्रा, पंकज पांडेय, कमलेश सिंह, निशांत, मोहित, सुशील खड़का, रमेश कुंवर सिंह, मनीष पांडेय, पप्पू यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.