झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गोड्डा में बिहार से आए तीन अपराधी गिरफ्तार

गोड्डा के बलबड्डा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने बिहार से आए तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के पास से देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस इन अपराधियों का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है.

गोड्डा: जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बिहार से आए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गोड्डा आए थे. पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बलबड्डा थाना क्षेत्र में आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से आए हैं, जिसके बाद एसपी वाई एस रमेश ने मेहरमा इंस्पेक्टर और बलबड्डा थाना इंचार्ज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान में चलाया. टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए तीन अपराधियों को बाइक के साथ धर दबोचा. उसके पास से पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस के साथ तीन मोबाइल भी बरामद किया है. सभी अपराधी सीमावर्ती बिहार की तरफ से आए थे.
गोड्डा पुलिस के अनुसार वे सभी अपराधी जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. फिलहाल पुलिस इन आपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है, इसके लिए सीमावर्ती थानों से भी संपर्क किया जा रहा है.