झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गोड्डा में अडानी पावर प्लांट में पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प, पथराव से एएसआई समेत कई जवान घायल

गोड्डा में अडानी पावर प्लांट में पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प, पथराव से एएसआई समेत कई जवान घायल

गोड्डा में अडानी पावर प्लांट में मजदूरों और पुलिस के बीच झड़प हुई है.इस दौरान मजदूरों की ओर से पत्थरबाजी की गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी को सिर में चोट लगी है.
गोड्डाः अडानी पावर प्लांट में सोमवार को मजदूरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. इस दौरान मजदूरों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई, जिसमें मोतिया ओपी में तैनात एएसआई सहदेव प्रसाद के सिर में चोट लगी है. इसके साथ ही कई सिक्यूरिटी जवान घायल हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार अडानी पावर प्लांट के अंदर कुछ मांगों को लेकर मजदूर प्रदर्शन कर रहे थे. पिछले दिनों ड्यूटी पर तैनात मजदूर की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद मजदूरों और अडानी प्रबंधन के बीच आपसी समझौता हुआ. लेकिन समझौता के अनुसार मांग पूरा नहीं की गई. इससे आक्रोशित मजदूर आंदोलन करने लगे.
आंदोलन के बीच बचाव में गोड्डा पुलिस पहुंची. पुलिस को देखते ही मजदूर उग्र हो गए और पत्थर चलाने लगे. पुलिस ने बताया कि मजदूर उग्र होकर पत्थरबाजी करने लगे. इसमें एक पुलिसकर्मी के सिर में चोट लगी है.