झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गन्दगी का अंबार खालसा क्लब दस नंबर बस्ती सड़क से गोलमुरी जाने के मार्ग पर

गन्दगी का अंबार खालसा क्लब दस नंबर बस्ती सड़क से गोलमुरी जाने के मार्ग पर

खालसा क्लब दस नंबर बस्ती से गोलमुरी जाने वाले सड़क मार्ग पर गन्दगी का अंबार लगा है लगातार पन्द्रह दिनों से सड़क बदबू और गन्दगी के लिये प्रख्यात हो गया है लोग आना जाना बंद कर दिए हैं इस सड़क पर देवन बगान ,न्यू टाटा लाइन ,दस नंबर बस्ती,रामदेव बगान विजय नगर टाटा लाइन जैसे बस्तियों को गोलमुरी से जोड़ने के लिये सड़क इन दिनों गन्दी पानी के बहाव से आवागमन बाधित हो रहा है सड़क पर बदबू से लोग आने जाने में कतरा रहे हैं इस सम्बंध में आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने बताया कि बस्तियों के मूल समस्या को छोड़ जनप्रतिनिधि
ऊलजलूल बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं और इन बस्तियों में दो ढाई वर्षो में किसी भी तरह के जनसुविधा से जुड़ी विकास की योजना नहीं हुई है जैसे देवन बगान,विजय नगर न्यू टाटा लाइन में स्ट्रीट लाइट या सोलर लाइट की सुविधा नहीं है सड़क मरम्मतीकरण का कार्य भी ठप्प है बल्कि गन्दगी का अंबार लगा हुआ है जमशेदपुर अक्षेस से इस सम्बंध में कई बार पत्राचार हुआ लेकिन ठोस कार्रवाई नही हुई,खासकर यह गंदे पानी नेपाली क्लब स्थित पशुपति नाथ मंदीर के बगल से गुजरती है जिससे पूजा करने वाले भक्तों को भी भारी काठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है पुनः अप्पू तिवारी ने कहा कि आस्था के पर्व चैती छठ पर्व जिसकी साफ सफाई नही होना तो दूर बढ़ते गन्दगी रोकने की सुदृढ व्यवस्था नहीं है विजय दशमी से पूर्व इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की शुरुआत करने को बाध्य हो जाएंगे