झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गम्हरिया बलरामपुर में सरकारी वन विभाग का जमीन का प्लांटिंग कर बेचने का मामला प्रकाश में आया है

सरायकेला खरसावां: सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया बलरामपुर में सरकारी वन विभाग का जमीन का प्लांटिंग कर बेचने का मामला प्रकाश में आया है सूत्रों के अनुसार मालती मांझी, डॉक्टर मांझी,फागू मांझी और उनके सहयोगी द्वारा प्लाटिंग कर बेचा जा रहा है और वहां बसे लोगों को रुपया दोहन के लिए डराया धमकाया जा रहा है कुछ दिनों से कई हथियार बन्द लोगों को लेकर जैसे तीर धनुष तलवार,कुल्हाड़ी डंडा बगैरह लेकर क्षेत्र में दहशत पैदा कर लोगों को भयभीत कर रहे हैं
इनलोगों के द्वारा जमीन कब्जा करने के नियत से यह सब किया जा रहा है आस्चर्य है कि मालती मांझी,डॉक्टर मांझी, फागू मांझी पर 16/21और 102/21 गैर जमानती मुकदमा दर्ज है उसके बावजूद भी गम्हरिया थाना में फिर भी उनलोगों का आतंक बरकरार है वे लोग खुलेआम हथियार लेकर क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं और लोगों को धमका भी रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया थाना के एस आई ए के खान के द्वारा अपराधी तत्वों को मौन समर्थन देने का मामला सामने आया है