झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घूस लेते महिला थानेदार को एसीबी ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

घूस लेते महिला थानेदार को एसीबी ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

रामगढ़: हजारीबाग की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मेजरी बिरुवा को  दस हजार रुपए घूस लेते हुए 4 जनवरी को रंगे हाथ धर दबोचा है। यह रकम थानेदार के द्वारा केस मैनेज करने के लिए मांग की जा रही थी। महिला थानेदार को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ हजारीबाग ले गई है। जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसीबी सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग एसीबी की टीम को कांड संख्या 18/22 के अभियुक्त ने लिखित शिकायत की थी कि कांड में मदद करने को लेकर महिला थाना प्रभारी घूस की मांग की जा रही है।27 दिसंबर 2022 को हजारीबाग भ्रष्टाचार निरोधक कार्यालय में तपन गिरी ने महिला थाना प्रभारी के खिलाफ आवेदन दिया और घूस की रकम 10 हजार रुपये देने की तारीख 4 जनवरी को तय की गई।4 जनवरी 2023 को हजारीबाग के ट्रैप टीम दिन के सुबह से महिला थाना प्रभारी को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाये बैठे थे। फिर महिला थाना प्रभारी को एसीबी टीम ने रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि इस कांड में एक सप्ताह पहले थाना प्रभारी ने फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर इश्तेहार चिपकाए थे।
हजारीबाग प्रमंडलीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीएसपी सादिक अनवर रिजवी ने कहा कि 27 दिसंबर को पीड़ित तपन गिरी ने कार्यालय पहुंचकर महिला थाना प्रभारी के खिलाफ लिखित शिकायत की थी।शिकायत मिलने के बाद पांच दिनों के भीतर एसीबी ने घूस की रकम देने के लिए नोट तैयार किया और थाना प्रभारी को ट्रैप करना शुरू कर दिया दो जनवरी से थाना प्रभारी को ट्रैक किया जा रहा था और चार जनवरी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी गई।जिसके बाद एसीबी की टीम रामगढ़ पहुंची और महिला थाना प्रभारी के चेंबर में फाइल में रखे दस हजार र रुपये के साथ मेजरी बिरुवा को गिरफ्तार कर लिया।