झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

घाटशिला- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 18-45 आयु वर्ग के लिए आयोजित ऑफलाईन वैक्सीनेशन कैम्प का किया निरीक्षण, युवा वर्ग से बढ़ चढ़कर टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने की अपील की

*कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्ट्रीट लाइट के मरम्मती कार्यों में तेजी— आज 40 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट के मरम्मतती का कार्य पूरा*

कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय के निर्देशानुसार स्ट्रीट लाइट मरम्मती का कार्य न्यू पुरुलिया रोड नंबर 5 ,रोड नंबर 7, रोड नंबर 9, रोड नंबर 13, कालिका नगर ,संकोसाई रोड नंबर 2 एवं 3 महावीर कॉलोनी तथा अन्य जगहों पर कुल 41 स्ट्रीट लाइट की मरम्मति कार्य किया गया ।
नगर प्रबंधक निशांत कुमार के देखरेख में प्राप्त शिकायतों के आधार पर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट मरम्मतती के कार्य कराए गए।
*=============================*
*=============================*
*घाटशिला- प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 18-45 आयु वर्ग के लिए आयोजित ऑफलाईन वैक्सीनेशन कैम्प का किया निरीक्षण, युवा वर्ग से बढ़ चढ़कर टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने की अपील की*

प्रखंड घाटशिला अंतर्गत 5 पंचायतों कशीदा, बड़ाजुरी, उल्दा, घाटशिला, कॉपर क्लब मऊभंदार केंद् में आज 18-45 आयु वर्ग के लोगों का ऑफलाईन वैक्सीनेशन कैम्प पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से कोविड दिशानिर्देश का अनुपालन करते हुए आयोजित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने टीकाकरण केंद्रो के निरीक्षण के क्रम में युवा वर्ग को सामान्य जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण के पश्चात बुखार, कमजोरी लग सकती इससे डरने की आवश्यकता नहीं है इसके लिए पैरासिटामोल, ओ आर एस का पैकेट दिया जा रहा है, आवश्यकतानुरूप इनका उपयोग करें। साथ ही साथ भीड़ भाड़ वाले स्थानों में मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी गई एवम् अपने आस पास के 45+ के उपर के उम्र वाले व्यक्तियों को भी वैक्सिनेशन हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया गया। मौके पर संबंधित पंचायत के जन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
*=============================